Last Updated:
शंकर महादेवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह आइसलैंड में ‘दिल धड़कने दो’ गाना गा रहे हैं. यह गाना ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ फिल्म से है. फैंस अब इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं.
नई दिल्ली: मशहूर गायक शंकर महादेवन हाल में दोस्तों संग आइसलैंड की सैर पर गए, जहां उन्होंने दोस्तों के साथ एक गाने पर परफॉर्म कर फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया. गायक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे आइसलैंड की खूबसूरत वादियों में ‘दिल धड़कने दो’ गाना गाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा,’दिल धड़कने दो आइसलैंड में.’
गाना ‘दिल धड़कने दो’ जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में फिल्माया गया था. गाने को शंकर महादेवन, सूरज जागन और जोइ बरुआ ने मधुर आवाज में गाया है, जबकि बोल जावेद अख्तर ने लिखे. साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ फरहान अख्तर के करियर की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है.
फैंस अब फिल्म के सीक्वल का इंतजार
ऋतिक रोशन, अभय देओल और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया था और जिंदगी को खुलकर जीने का तरीका भी बताया. फिल्म के गाने और किरदार आज भी लोगों के दिलों में उतने ही ताजा हैं. फैंस अब फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में ऋतिक अर्जुन के किरदार में, अभय देओल कबीर के किरदार में और फरहान अख्तर इमरान के किरदार में रहते हैं.
View this post on Instagram
![]()










