दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर स्थानीय शिवाजी तालाब पर सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बारिश के बावजूद भी छठ ब्रती महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिन्होंने पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
छठ पर्व के तीसरे दिन सायंकालीन अर्घ्य का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर ब्रती महिलाएं व पुरुष संध्या के समय भगवान भास्कर (सूर्य देव) को अर्घ्य अर्पित कर अपने परिवार के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ छठ महापर्व का समापन होगा।शिवाजी तालाब परिसर में धार्मिक वातावरण देखते ही बनता था। श्रद्धालु परिवार सहित पूजा सामग्री लेकर तालाब तट पर पहुंचे और छठी मैया के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

रात्रि में स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, वाराणसी से आए बटुकों द्वारा भव्य गंगा आरती का आयोजन हुआ, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन एवं डॉ. मिथिलेश कुमार गुप्ता मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे।

इस पावन आयोजन को सफल बनाने में जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल, महामंत्री दीपक शाह तथा समिति के अन्य सदस्य सक्रिय रहे। साथ ही श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि, महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी एवं नन्दलाल अग्रहरि सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने घाटों का भ्रमण किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रामपाल जौहरी एवं अविनाश “वाह-वाह” गुप्ता ने किया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। उप जिलाधिकारी निखिल यादव और क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह, कस्बा प्रभारी जयशंकर राय, महिला थाना अध्यक्ष सन्तु सरोज तथा पीएसी के जवानों ने घाटों पर सतर्कता के साथ सुरक्षा की कमान संभाली। आस्था, अनुशासन और सुरक्षा के संग छठ महापर्व का उल्लास शिवाजी तालाब पर चरम पर रहा।
![]()











