सोनभद्र/एबीएन न्यूज। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जनपद सोनभद्र के प्रभारी मंत्री श्री रवीन्द्र जायसवाल ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में शासन की प्राथमिकता वाली विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में नवाचार को प्राथमिकता दें और ऐसी कार्ययोजनाएं बनाएं जिससे सोनभद्र प्रदेश स्तर पर नवाचार के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सके।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि जनपद के सभी डीएफओ अर्जुन के पौधों का अधिक से अधिक रोपण कराएं, क्योंकि अर्जुन के पेड़ों से रेशम उत्पादन संभव है, जिससे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया और कहा कि मरीजों को बिना आवश्यकता के अन्य जनपदों के लिए रेफर न किया जाए।
उन्होंने ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए और कहा कि सड़कों के किनारे ट्रॉमा सेंटर का हेल्पलाइन नंबर अंकित किया जाए ताकि दुर्घटना की स्थिति में लोगों को तत्काल सहायता मिल सके। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि मरीजों और उनके परिजनों के साथ अस्पताल परिसर में अच्छा व्यवहार किया जाए। बैठक में उन्होंने बालिकाओं की कम उम्र में शादी रोकने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक कुरीति न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि सामाजिक असंतुलन भी पैदा करती है।
मंत्री जायसवाल ने चेतावनी दी कि यदि एम्बुलेंस चालक किसी मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सलखन फॉसिल्स पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। साथ ही, कृषि विभाग को मोटे अनाज के उत्पादन में वृद्धि के लिए ठोस रणनीति तैयार करने को कहा।

हर घर नल से जल योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल निगम को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं शहरी क्षेत्रों में ओवरब्रिज के किनारे सड़कों की मरम्मत तत्काल पूर्ण कराने को कहा। मंत्री ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान, रन फॉर यूनिटी, दौड़ प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो 6 नवम्बर 2025 तक संचालित होंगे। उन्होंने सभी विभागों से इन आयोजनों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कहा कि मंत्री के सभी निर्देशों का पालन निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष (उ.प्र. अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग) जीत सिंह खरवार, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला, रोहित यादव, रमेश चन्द्र, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()











