Last Updated:
आज बॉलीवुड की एक ऐसी हसीना का बर्थडे है जो 53 की उम्र में भी यंग एक्ट्रेस को खूबसूरती और अदाकारी के मामले में टक्कर देती हैं. फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाली इस एक्ट्रेस ने महज 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था, लेकिन वो एक रिश्ते की खातिर अपना सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार हो गई थीं. ये एक्ट्रेस हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ‘मस्त मस्त गर्ल’ रवीना टंडन हैं.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने शानदार अभिनय और व्यक्तित्व की वजह से हर किसी के दिलों पर राज करती हैं. 90 के दशक में उनके स्टाइल ने उन्हें लोगों के बीच खास जगह दिलाई. रवीना का नाम आते ही ‘टिप-टिप बरसा पानी’ और ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ जैसे सुपरहिट गानों की याद ताजा हो जाती है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम officialraveenatandon)

रवीना टंडन को एक्टिंग पिता रवि टंडन से विरासत में मिली थी. एक्ट्रेस के पिता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नामी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. रवीना बच्चन से ही फिल्मी सितारों के बीच पली-बढ़ी थीं जिसकी वजह से हमेशा से उनका एक्टिंग के प्रति झुकाव था. उन्होंने 17 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में पहला कदम रखा था(फोटो साभार इंस्टाग्राम officialraveenatandon)

रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम रवि टंडन और मां का नाम वीना टंडन है. दोनों का नाम मिलाकर उन्हें रवीना नाम दिया गया. बचपन से ही रवीना में अभिनय और डांस का खास टैलेंट था. उन्होंने जुहू के जमनाबाई पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और इसके बाद मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया..(फोटो साभार इंस्टाग्राम officialraveenatandon)

पढ़ाई के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला और सेकेंड ईयर में उन्होंने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग और फिर फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. एक्ट्रेस ने 1991 में अनंत बलानी की फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ सलमान खान नजर आए थे..(फोटो साभार इंस्टाग्राम officialraveenatandon)

डेब्यू फिल्म में रवीना के अभिनय और खूबसूरती को खूब सराहा गया. उनके करियर की शुरुआत ही इतनी शानदार थी कि उन्हें फिल्मफेयर का ‘न्यू फेस ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड भी मिल गया. यहीं से उनका सफर शुरू हुआ और उन्होंने लगातार 90 और 2000 के दशक में कई हिट फिल्में दी..(फोटो साभार इंस्टाग्राम officialraveenatandon)

90 और 2000 के दशक में रवीना टंडन ने ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘अनाड़ी नंबर 1’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘जिद्दी’, ‘दूल्हे राजा’, और ‘बुलंदी’ जैसी हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिससे वो बुलंदियों पर पहुंच गई थीं..(फोटो साभार इंस्टाग्राम officialraveenatandon)

रवीना अपने गानों और डांस के लिए भी जानी जाती हैं. ‘मोहरा’ फिल्म के सुपरहिट गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ में उनकी एक्टिंग और डांस ने उन्हें रातों-रात डांसिंग क्वीन बना दिया. इसी तरह ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ और ‘चुरा के दिल मेरा’ जैसे गाने भी आज तक फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. .(फोटो साभार इंस्टाग्राम officialraveenatandon)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीना टंडन ने करियर के पीक पर अक्षय कुमार से सगाई कर ली थी और एक्टर के प्यार में वो इस कदर दीवानी हो गई थीं कि उन्होंने सबकुछ दांव पर लगा दिया था. रवीना ने अपना करियर तक दांव पर लगा दिया, लेकिन अक्षय संग उनका रिश्ता कुछ खास लंबा नहीं टिका..(फोटो साभार इंस्टाग्राम officialraveenatandon)

रवीना ने अपने निजी जीवन में भी साहसी फैसले लिए. महज 21 साल की उम्र में उन्होंने अपनी कजिन की दो बेटियों को गोद लिया और उन्हें अपनी संतान की तरह पाला. बाद में 2004 में उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए, एक बेटा रणबीर वर्धन और बेटी राशा. उनकी शादीशुदा जिंदगी भी काफी खुशहाल रही..(फोटो साभार इंस्टाग्राम officialraveenatandon)

रवीना ने अपने करियर में कई अवॉर्ड्स भी जीते. उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड, राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड और बॉलीवुड मूवी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. 2023 में उन्हें कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया. उनके अभिनय और डांस ने उन्हें सिर्फ बॉलीवुड का हिस्सा नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा का एक यादगार चेहरा बना दिया..(फोटो साभार इंस्टाग्राम officialraveenatandon)

रवीना ने फिल्मों में ब्रेक लिया, लेकिन कभी अपनी लोकप्रियता खोई नहीं. उन्होंने साउथ सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और वेब सीरीज ‘आरण्यक’ से वापसी की. उनके अभिनय की तारीफ हर जगह हुई. आज भी रवीना टंडन की गिनती 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. इसके साथ ही वो अब ओटीटी पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं..(फोटो साभार इंस्टाग्राम officialraveenatandon)
![]()











