नई दिल्ली. हेमा मालिनी अपने दौर की टॉप हीरोइन रही हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया है उनमें से एक हैं फिरोज खान. दोनों साल 1975 की फिल्म धर्मात्मा में साथ काम किया था. इस मूवी का गाना क्या खूब लगती हो बहुत पॉपुलर हुआ था. इस गाने को मुकेश और कंचन ने मिलकर गाया था. म्यूजिक कल्याण जी और आनंद जी की जोड़ी ने मिलकर दिया था. इस फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा और रेखा ने भी काम किया था. यह मूवी ब्लॉकबस्टर निकली थी.
![]()










