Last Updated:
वो अप्सरा सी हसीन अदाकारा जिसने करियर की शुरुआत धर्मेंद्र के बेटे संग की थी. डेब्यू करते ही इस एक्ट्रेस ने अपनी पहचान बना ली थी. साल 1996 में अजय देवगन संग भी हिट दे डाली. लेकिन फिल्में फ्लॉप होते ही एक्ट्रेस ने सुपरस्टार संग शादी रचा ली.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की वो हसीना, जिसने करियर के शुरुआती दौर में ही तीनों खान संग काम कर लिया था. फिर भी बहुत कम समय में ही उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. वजह है चौंकाने वाली.

वो खूबसूरत एक्ट्रेस कोई और नहीं ट्विंकल खन्ना हैं.उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू ही फिल्म बरसात से किया था. साल 1995 में आई इसी फिल्म से धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी.

ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर में बहुत कम समय बॉलीवुड को दिया था. उन्होंने अपने करियर में 20 फिल्मों में काम किया. लेकिन इन 20 फिल्मों में उन्होंने हर बड़े छोटे स्टार के साथ काम किया.

फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने ऐसा किया भी. एक्ट्रेस ने उस दौर के सुपरस्टार रहे अक्षय कुमार संग कई फ्लॉप देने के बाद शादी रचा ली थी. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया था कि वह कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.

अपने करियर में उन्होंने कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में काम किया था. लेकिन साल जब उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म मेला में काम किया तो उन्होंने तय कर लिया था कि ये फिल्म भी हिट नहीं हुई तो वह शादी रचा लेंगी.

ट्विंकल ने कई बार इस बात का खुलासा किया है कि वह कभी एक्ट्रेस बनना नहीं चाहती थीं, क्योंकि उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने अलग रहती थीं, तो मां की बात मानकर मजबूरी में उन्हें एक्टिंग की दुनिया में आना पड़ा था.

डिंपल कपाड़िया जैसी टॉप एक्ट्रेस और सुपरस्टार राजेश खन्ना जैसा स्टारडम तो ट्विंकल को पूरे करियर में कभी नहीं मिला. हालांकि वह उस समय तीनों खान संग काम कर चुकी थी, जो उस दौर में बहुत बड़ी बात हुआ करती थी.

बता दें कि इन दिनों ट्विंकल खन्ना अपने शो टॉक शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ को लेकर चर्चा में हैं. इस शो में वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़े भी कई राज का खुलासा कर चुकी हैं.अपने करियर में वह बादशाह, इंटरनेशनल खिलाड़ी, मेला और जब प्यार किसी से होता है जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अजय देवगन के साथ वह फिल्म ‘जान’ में नजर आई थीं. उनकी ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी.
![]()










