Last Updated:
टीवी के मशहूर अभिनेता पंकज धीर का कुछ समय पहले ही निधन हुआ है. उनके यूं अचानक जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है. 68 वर्षीय पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और 15 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके बेटे और अभिनेता निकितिन धीर अपने पिता के निधन से गहराई से टूट गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने पिता की याद में एक भावुक पोस्ट शेयर की है.
नई दिल्ली. टीवी पर महाभारत में ‘कर्ण’ का आइकॉनिक किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया था. 68 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. लंबे समय से वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उनके बेटे और अभिनेता निकितिन धीर ने सोशल मीडिया के जरिए पिता के निधन पर अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त की है.
पोस्ट में छलका बेटे का दर्द
अपनी इस वायरल पोस्ट में निकितिन ने लिखा, ‘मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में बहुत अच्छा नहीं हूं, लेकिन कोशिश करूंगा. कहते हैं कि जन्म के साथ केवल मृत्यु ही निश्चित है, लेकिन जब यह कड़वा सच सामने आता है, तो हम इस पर सवाल उठाते हैं. 15 अक्टूबर 2025 को मैंने अपने पिता, अपने गुरु और अपने सबसे अच्छे दोस्त पंकज धीर को खो दिया. निकितिन ने आगे लिखा कि उन्होंने अपने पिता से जीवन की कई महत्वपूर्ण बातें सीखी हैं, धैर्य रखना, सपनों का पीछा करना और अच्छा इंसान बनना. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने न सिर्फ अभिनय की कला सिखाई बल्कि जिंदगी जीने का सलीका भी दिया.
View this post on Instagram
![]()










