नई दिल्ली: बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार की शुरुआत फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद के बीच लड़ाई से होती है. दोनों कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर आरोप मढ़ते दिखाई दिए. सलमान खान फिर घरवालों से मुखातिब हुए और पूछा कि कौन-कौन नॉमिनेटेड हैं? घरवाले गौरव खन्ना, प्रणित, शहबाज बदेशा, नेहल, बसीर अली का नाम लेते हैं. सलमान खान ने कहा, ‘फिल्मों में जैसे अमरीश पुरी सबसे बड़े विलेन थे, उसी तरह घर में सबसे बड़ा विलेन है, किचन पूरी.’ वे फिर कुनिका से पूछते हैं कि घर में कौन-कौन से पकवान बने हैं.
सलमान खान ने खींची कुनिका की टांग
सलमान खान ने फिर कहा, ‘उन्हें बुलाता हूं, जिन्होंने अपने टशन से म्यूजिक इंडस्ट्री में दम दिखाया.’ फिर मीका सिंह की एंट्री हुई और उन्होंने गाने ‘आजा मेरे नाल पंगा ले’ शानदार परफॉर्मेंस दिखाई. मीका सिंह घर में कुनिका सदानंद को घर का गुंडा बताया. मीका सिंह फिर घरवालों से अपना गाना ‘सावन में लग गई आग’ गाने को कहा, जब कुनिका का नंबर आया, तो वे बोलीं कि मीका भाई आपके जैसा सुर नहीं लगा पाऊंगी, तो वे बोले, ‘आपक सुर बिगड़ेगा नहीं, आप तो सालों से सुरों के साथ रही हो.’ कुनिका गाना खत्म करती हैं, तो सलमान खान ने उन्हें टांग खींचते हुए कहते हैं, ‘रियाज अभी तक चल रहा है क्या?’
मीका सिंह ने घरवालों से किया मजाक
मीका सिंह के कहने पर फरहाना और अभिषेक गाते हुए एक-दूसरे से बाते करते हैं, जिससे माहौल काफी मजेदार बन जाता है. मीका सिंह कहते हैं कि घर में सबसे अमीर तो तान्या मित्तल हैं. वे कहते हैं, ‘अगले साल जब तुम अपना जन्मदिन मनाओगी, तो मुझे बुक कर लेना.’ मीका सिंह ने कहा कि घरवाले अगर म्यूजिक इंडस्ट्री से होते हैं, तो किसकी जर्नी चार्ट बस्टर होती और किसकी फ्लॉप, यह एक-एक करके बताएं.
किसी जर्नी फ्लॉप, तो किसकी रही हिट?
कुनिका, नीलम की जर्नी को चार्ट बस्टर बताती हैं और फरहाना को फ्लॉप. मृदुल- अशनूर भी फरहाना को फ्लॉप कहते हैं. अभिषेक बजाज, नेहल को फ्लॉप कहते हैं. अभिषेक-अनशूर एक-दूसरे की जर्नी को चार्ट बस्टर कहते हैं. प्रणित ने गौरव खन्ना की जर्नी को चार्ट बस्टर बताया और नेहल की जर्नी को फ्लॉप कहा. तान्या ने कुनिका की जर्नी को चार्ट बस्टर कहा और नेहल को फ्लॉप कहा. फरहाना ने गौरव खन्ना को हिट बताया और कुनिका को फ्लॉप. बसीर ने नेहल की जर्नी को चार्ट बस्टर बताया और मालती को फ्लॉप कहा. नेहल ने मालती को फ्लॉप बताया और बसीर की जर्नी को चार्ट बस्टर कहा. नीलम ने फरहाना को फ्लॉप कहा और कुनिका की जर्नी को हिट बताया. अमाल ने भी फरहाना की जर्नी को फ्लॉप बताया. बसीर अली और नेहल को सबसे कम वोट मिले. वे घर से बेघर हो गए हैं.










