Last Updated:
अगर आपको ‘स्त्री’ जैसी हॉरर फिल्में देखना पसंद है, तो आपको ये 10 फिल्में जरूर पसंद आएंगी, जिसे आईएमडीबी ने अच्छी रेटिंग दी है. आप इन फिल्मों का घर बैठे आनंद उठा सकते हैं, बशर्ते इन्हें अकेले में देखने से बचें.
मणिचित्रथाजु : इंडियन सिनेमा की बेहतरीन हॉरर फिल्म की बात आती है, तो इस फिल्म का नाम टॉप पर रहता है. फिल्म की कहानी एक एक औरत के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसका परिवार मानता है कि उस पर एक डांसर की आत्मा समाई हुई है. आप साइकोलॉजिकल थ्रिलर को जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसे आईएमडीबी ने 8.7 रेटिंग दी है.

तुम्बाड को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.3 है. फिल्म में एक तुम्बाड नाम के गांव की डरावनी कहानी दिखाई गई है, जिसमें नायक एक परिवार के खजाने की खोज करता है, जिसकी रहस्यमयी शक्ति रक्षा करता है.

पिज्जा: तमिल फिल्म के नाम पर मत जाना. इसकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी. 8 रेटिंग वाली फिल्म को आप जियोहॉस्टार पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी एक शख्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो एक भूतिया घर में फंस जाता है, जहां बुरी आत्माएं होती हैं. वह खुद को डरावने समय चक्र में फंसा हुआ पाता है.

श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की पॉपुलर हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री’ को आईएमडीबी ने 7.5 रेटिंग दी है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस हॉरर-कॉमेडी में एक छोटे, मगर सुंदर से गांव की कहानी दिखाई गई है, जहां ‘स्त्री’ नाम की आत्मा रात के अंधेरे में पुरुषों का अपहरण करती है. साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ और ‘कल्कि’ थे, लेकिन बॉलीवुड से ‘स्त्री 2’ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसने 800 से 900 करोड़ रुपये के बीच कमाई.

तमिल फिल्म ‘माया’ को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसकी रेटिंग 7.5 है. फिल्म में नयनतारा ने अभिनय किया है. फिल्म में दो कहानियां आपस में जुड़ती हैं और आत्मा ‘माया’ और उसके लीड किरदार के साथ डरावने रिश्ते को जाहिर करती है.

फिल्म ‘भूल भुलैया’ को आप नेटफ्लिक्स में देख सकते हैं, जिसे आईएमडीबी ने 7.5 रेटिंग दी है. यह मणिचित्रथाजु का हिंदी रीमेक है.

तेलुगू फिल्म ’13B: फियर हैस ए न्यू एड्रेस’ को आप जियोहॉट पर देख सकते हैं. इसे 7.4 रेटिंग मिली है. फिल्म में एक कपल की कहानी को दिखाया गया है, जो एक नए घर में जाते हैं. एक दिन जब वह एक टेलीविजन शो देख रहे होते हैं, तो उन्हें एहसास होता है कि शो की कहानी वास्तव में उनके जीवन की कहानी है.

‘गो गोवा गॉन’ को आप अमेजन प्राइम वीडियो में देख सकते हैं, जिसे आईएमडीबी ने 6.7 रेटिंग दी है. फिल्म की कहानी गोवा से जुड़ी हुई है, जहां कॉमेडी और एक्शन भरपूर है. सैफ अली खान, कुणाल खेमू और अन्य लोग जोंबी का सामना करते हैं.

‘राज’ आप अमेजन प्राइम वीडियो में देख सकते हैं, इसे आईएमडीबी ने 6.6 रेटिंग दी है. फिल्म एक डरावनी क्लासिक बनी हुई है. बिपाशा बसु और डिनो मोरिया ने यादगार रोल निभाया.
![]()










