लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) में सोमवार को ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025’ का शुभारंभ हुआ। यह सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष का थीम है — “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी”।
यह आयोजन केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) एवं रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार किया जा रहा है, जो उस सप्ताह में मनाया जाता है जिसमें भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती आती है।
सप्ताह की शुरुआत आरडीएसओ के अपर महानिदेशक श्री काज़ी मेराज अहमद द्वारा प्रशासनिक भवन में सत्यनिष्ठा शपथ दिलाकर की गई। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री टी.ए. अंसारी, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। यह शपथ आरडीएसओ के सभी निदेशालयों एवं क्षेत्रीय इकाइयों में भी एक साथ दिलाई गई।
सतर्कता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के नेतृत्व में एक उत्साहपूर्ण वॉकाथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस रैली का उद्देश्य समाज में तथा आरडीएसओ परिवार के भीतर ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिकता की भावना को सशक्त बनाना था।

सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता और सहभागिता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें ‘सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा शिकायत निवारण शिविर शामिल हैं। प्रतिभागियों ने इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
इसके अतिरिक्त, 30 अक्टूबर 2025 को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें विशिष्ट अतिथि का व्याख्यान, विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ और प्रतियोगिता विजेताओं का सम्मान समारोह भी होगा। आरडीएसओ प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया कि इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के माध्यम से संगठन में ईमानदारी, जिम्मेदारी और पारदर्शिता की भावना को नई ऊँचाई मिलेगी।
![]()












