Last Updated:
सलमान खान और गोविंदा पिछली बार फिल्म ‘पार्टनर’ में नजर आए थे. दोनों ने पर्दे पर धमाल मचा दिया था. अब कुछ रिपोर्ट्स संकेत दे रही हैं कि हिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आ सकती है. यकीनन, वे फिल्म ‘पाटर्नर’ जैसा मैजिक दोबारा क्रिएट कर सकते हैं. इस वक्त दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है.
नई दिल्ली: सलमान खान इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है और उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते. उनकी पर्सनालिटी, करिश्मा और दमदार परफॉर्मेंस हर चीज को खास बना देती है. सुपरस्टार सलमान खान आज भी अपनी जबरदस्त स्टारडम के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर हैं. हालांकि, पिछले कुछ वक्त से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई. अब संकेत मिल रहे हैं कि वे गोविंदा के साथ एक प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं.
सूत्र ने किया बड़ा दावा
अब इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने भी यह खुलासा किया है कि वो आइकॉनिक जोड़ी, जिसने हमारे दिलों और बॉक्स ऑफिस दोनों पर राज किया था, एक बार फिर साथ नजर आने वाली है. सूत्र ने बताया, ‘हां सलमान खान और गोविंदा एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं. फिल्म अभी शुरुआती स्टेज में है और इसका नाम फिलहाल तय नहीं किया गया. फिलहाल, ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की जा सकती, लेकिन फैंस एक शानदार री-यूनियन के लिए तैयार रहें.’
दोहरा पाएंगे ‘पार्टनर’ वाला मैजिक
सलमान-गोविंदा की बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग से लेकर सहज बॉन्डिंग तक, सलमान खान और गोविंदा साथ आते हैं तो वो पूरी तरह बॉलीवुड का जादू बन जाते हैं. ‘पार्टनर’ में दोनों की केमिस्ट्री आज भी यादगार है, जिसने फैंस को हंसी और मस्ती से भरे अनगिनत पल दिए थे. अब सलमान और गोविंदा के रीयूनियन की खबर से फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है. सोशल मीडिया पर लोग ‘पार्टनर’ के पुराने क्लिप्स शेयर कर रहे हैं और अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद ये दोनों ‘पार्टनर 2’ के लिए फिर साथ आ रहे हैं. भले ही अभी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन इन दो पावरहाउस एक्टर्स का फिर से साथ आना फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. तो बताइए, क्या आप फिर से इस लीजेंडरी जोड़ी का धमाका देखने के लिए तैयार हैं?

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()











