लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 से “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025” का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लखनऊ में उपस्थित सभी शाखा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “सत्यनिष्ठा की शपथ (Integrity Pledge)” दिलाई।
श्री वर्मा ने अपने संबोधन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति सजग रहने, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “प्रत्येक कर्मचारी की निष्ठा और सत्यनिष्ठा ही संगठन की प्रगति की आधारशिला है।”
सप्ताह के प्रथम दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में मंडल के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और सामूहिक रूप से सत्यनिष्ठा की शपथ ली। कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यस्थल पर नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा सभी कर्मचारियों में सतर्कता और जवाबदेही की भावना को बढ़ावा देना है।
![]()











