Last Updated:
Satish Shah Prayer Meet: सतीश शाह… उन सितारों में से एक रहें, जिन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में जबरदस्त काम किया है. अपने रोल्स से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले सतीश शाह लोगों की आंखें नम कर अलविदा कह गए. उनके निधन के बाद हाल ही में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा रखी गई, जहां टीवी से बॉलीवुड तक के सितारों को जमावड़ा देखने को मिला, जो बताता है कि वो कितने इंजस्ट्री के लिए कितने खास थे…
नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और वेटरन एक्टर सतीश शाह इस दुनिया को 25 अक्टूबर को अलविदा कह गए. शनिवार को मुंबई में उनके लिए एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड तक की हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अल्जाइमर से जूझ रही हैं पत्नी मधु शाह भी इस दौरान भावुक नजर आईं. (Image: Viral Bhayani)

प्रार्थना सभा में बॉलीवुड के दिग्गज चेहरे नजर आए. फिल्म निर्देशक राकेश रोशन सतीश शाह को अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. Image: Viral Bhayani

अभिनेता से राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी इस मौके पर पहुंचे. Image: Viral Bhayani

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी प्रार्थना सभा में पहुंचीं. इस दौरान रूपाली काफी भावुक नजर आईं. प्रार्थना सभा के दौरान आंखें नम दिखीं. Image: Viral Bhayani

शबाना आजमी भी इस दौरान पहुंचीं और उन्होंने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी. Image: Viral Bhayani

74 साल के हो चुके भी भारी मन के साथ सतीश शाह की प्रार्थना सभा में पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ नजर आईं. Image: Viral Bhayani

पद्मिनी कोल्हापुरे भी अपनी श्रद्धांजलि देने प्रार्थना सभा में आईं. Image: Viral Bhayani

टीवी स्टार अनुप सोनी भी प्रार्थना सभा में पहुंचे. Image: Viral Bhayani

सुप्रिया पाठक सतीश शाह को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचीं. Image: Viral Bhayani

सोनू निगम भी प्रार्थना सभा में नजर आए. उन्होंने उनकी पत्नी मधु शाह के साथ एक गीत भी गाया जो वायरल हो रहा है. Image: Viral Bhayani

रजा मुराद भी इस कठिन घड़ी में सतीश शाह के परिवार के साथ दिखे. Image: Viral Bhayani

जॉनी लीवर अपनी पत्नी और बेटे के साथ प्रार्थना सभा में दिखे. Image: Viral Bhayani

सतीश शाह की पत्नी मधु भी प्रार्थना सभा में मौजूद रहीं. खुद अल्जाइमर से जूझ रहीं मधु ने पति को अंतिम विदाई दी. इस दौरान वह भावुक दिखाई दीं. Image: Viral Bhayani

‘साराभाई vs साराभाई’ शो के कई सदस्य भी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ दिखे, जिन्होंने इस महान अभिनेता को अंतिम विदाई दी. Image: Viral Bhayani
![]()











