Last Updated:
फैन्स अक्सर बड़े पर्दे पर अपने फेवरेट स्टार्स की जोड़ी देखने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसा ही एक ड्रीम कॉम्बो है बागी स्टार प्रभास और सुपरस्टार सामंथा स्टारर फिल्म. दोनों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये दोनों अब तक किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं.
नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार प्रभास और टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने की चाहत उनके फैंस बरसों से रखते आए हैं. दोनों के पास जबरदस्त स्टारडम है और स्क्रीन पर उनकी जोड़ी धमाल मचा सकती है, लेकिन अब तक यह ड्रीम कॉम्बो हकीकत नहीं बन सका है. इसके पीछे की वजह किसी विवाद या अनबन की नहीं, बल्कि कुछ और है.

साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और सामंथा की लंबाई में लगभग 10 इंच का फर्क है, जिससे कैमरा फ्रेम सेट करना मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि अब तक फिल्ममेकर इस जोड़ी को साथ कास्ट करने का रिस्क नहीं उठा पाए हैं.

प्रभास ने अब तक साउथ की हर एक्ट्रेस के साथ काम किया है. उनकी फिल्में हिट की गारंटी भी होती है. लेकिन सामंथा संग उन्होंने काम नहीं किया है. एक्टर ने साफ कहा था कि उनके और सामंथा के बीच लंबाई का काफी फर्क है. प्रभास करीब 6 फीट लंबे हैं जबकि सामंथा की हाइट लगभग 5 फीट 2 इंच है.

एक्टर ने इस बात का खुलासा किया था कि ऐसे में कैमरे के लिए दोनों को एक फ्रेम में नेचुरल दिखाना मुश्किल हो जाता है, खासकर रोमांटिक सीन में. यही वजह है कि ज्यादातर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इस जोड़ी को कास्ट करने से बचते हैं.
खास बात ये है कि बात सिर्फ लंबाई तक सीमित नहीं है. सही स्क्रिप्ट का न मिलना भी बड़ी वजह है. 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘साहो’ में पहले सामंथा को हीरोइन के तौर पर कास्ट किया जाना था, लेकिन बाद में ये रोल श्रद्धा कपूर को मिल गया. इतना ही नहीं, डायरेक्टर नाग अश्विन की आने वाली फिल्म में भी सामंथा का नाम चर्चा में था, मगर बाद में ये प्लान ड्रॉप कर दिया गया.

अब बात करें सामंथा की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने मायोसिटिस नाम की ऑटोइम्यून बीमारी के चलते फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली थी. अब वो सिर्फ वही प्रोजेक्ट्स चुनती हैं जो उन्हें दिल से पसंद हों और जिनमें एक्टिंग की गुंजाइश हो.

बता दें कि फैंस को उम्मीद है कि एक दिन ये ड्रीम कॉम्बो जरूर बड़े पर्दे पर नजर आएगा. प्रभास जहां ‘सालार 2’ और ‘स्पिरिट’ जैसी बड़ी फिल्मों में बिज़ी हैं, वहीं सामंथा ‘सिटाडेल इंडिया’ और ‘रक्त ब्रह्मांड’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं.

अगर कभी दोनों की स्टार पावर को मैच करने वाली स्क्रिप्ट मिल गई, तो यकीनन प्रभास-सामंथा की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा देगी. तब तक फैंस के लिए ये जोड़ी एक ‘क्या होता अगर’ वाला सपना बनी रहेगी.
![]()










