सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। जनपद के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्ध होने जा रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र ने जानकारी दी कि 30 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 10:00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला अस्पताल के सामने), रॉबर्ट्सगंज में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
इस मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 14 कंपनियां भाग लेंगी, जो विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती करेंगी। प्रमुख कंपनियों में ओंकार ग्रुप, पुणे, सूद ऑटोमोबाइल्स, रॉबर्ट्सगंज, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो), जोमैटो, वाराणसी, एक्सिस बैंक, दिल्ली-एनसीआर, स्वाभिमान माइक्रोफाइनेंस, मधुपुर, जेप्टो, स्वीग्गी एवं अमेज़न, वाराणसी, वज्र एलईडी सॉल्यूशन्स प्रा. लि., रॉबर्ट्सगंज, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि., सोलेरा इंडस्ट्रीज प्रा. लि., मिडलैंड माइक्रोफाइनेंस, कृधा हियरिंग, फ्लिपकार्ट और श्रीराम फाइनेंस जैसी कंपनियां शामिल रहेंगी।
इन कंपनियों द्वारा विभिन्न तकनीकी, बिक्री, वित्तीय और सेवा क्षेत्र से जुड़े पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा स्थल पर ही लिया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा। उन्होंने सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों से अपील की कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों और बायोडाटा के साथ समय से उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।
![]()












