बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। एनसीएल बीना शाखा की कोयला श्रमिक सभा (एचएमएस) ने कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक नई पहल की है। संगठन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर श्रमिकों की सुविधा के लिए 24 घंटे उपलब्ध सहायता सेवा शुरू की है। मंगलवार को खदान स्थित समय कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के महामंत्री अशोक कुमार पांडेय ने फीता काटकर इस हेल्पलाइन सेवा का शुभारंभ किया।
महामंत्री पांडेय ने बताया कि कर्मचारी अब अपनी किसी भी व्यक्तिगत या आकस्मिक समस्या की सूचना सीधे व्हाट्सएप नंबर 8081168430 पर दे सकेंगे। यह नंबर चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगा और प्राप्त शिकायतों या सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
संगठन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि यह हेल्पलाइन सेवा सड़क दुर्घटना, बीमारी, आवास, सिविल, इलेक्ट्रिकल कार्यों और अन्य प्रशासनिक मुद्दों से जुड़ी समस्याओं के समाधान में बेहद सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है कि कर्मचारियों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुना और सुलझाया जा सके।
इस अवसर पर सचिव कृष्ण बिहारी गुप्ता, दिलीप पांडेय, सतेंद्र गौड़, विपिन सिंह, अमित सिंह, पवन श्रीवास्तव, सुशील यादव सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
![]()











