Last Updated:
रजनीकांत, धनुष, त्रिशा कृष्णन, विजय और इलैयाराजा को बम धमकी भरे फेक ईमेल मिले, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई और जांच में सभी मेल फर्जी पाए गए.
सोमवार को एक्टर रजनीकांत और एक्टर धनुष को धमकी मिली. तमिलनाडु के डीजीपी को ईमेल के जरिए सुपरस्टार्स के घर बम से उड़ाने की धमकी आई. इसके बाद पुलिस ने सुपरस्टार्स की सुरक्षा बढ़ा दी और इस मामले की जांच की. एक रिपोर्ट में इन धमकी को फेक बताया गया. चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.
रजनीकांत और धनुष के घर बम?
इस धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ रजनीकांत के घर पहुंची और जांच पड़ताल की. ठीक इसी तरह धनुष के घर पर भी पड़ताल की. जिसके बाद पता चला कि ये फेक मेल था.
इन स्टार्स को भी मिली थी धमकी
इससे पहले 2 अक्टूबर को एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी. जिसमें कहा गया था कि राज्य के कई वीआईपी ऑफिस और घरों में बम रखे गए हैं. इस लिस्ट में एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन और अन्य का नाम भी था. इसके बाद 9 अक्टूबर को पुलिस ने एक्टर और राजनेता विजय के घर पर बम रखने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसने फेक कॉल किया था.
इलैयाराजा को भी मिली थी धमकी
इतना ही नहीं 14 अक्टूबर को फेमस संगीतकार इलैयाराजा के स्टूडियो में भी इस तरह के फर्जी मेल मिले थे. पुलिस ने जांच में इन मेल को फर्जी पाया.
रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में नजर आए थे और अब नेल्सन दिलीपकुमार की ‘जेलर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं धनुष जल्द ही हिंदी फिल्म तेरे इश्क में नजर आए थे.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()










