अमिताभ बच्चन के नाती और अभिषेक बच्चन के भांजे अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का दमदार ट्रेलर लॉन्च हो गया है. 1971 के वॉर बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म में उनका दमदार रोल देखने को मिल रहा है. फिल्म में धर्मंद्र और जयदीप अहलावत भी हैं. फिल्म की कहानी इक्कीस साल के युवा सेना का जवान की कहानी है. इस जवान का रोल अगस्त्य ने निभाया है. अभिषेक बच्चने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा. दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स इक्कीस को प्रस्तुत कर रही है. यह भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र अवार्डी-दूसरे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की अनटोल्ड कहानी है. इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है.” फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी.
![]()










