Last Updated:
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ इस वीकेंड पर ओटीटी पर भी रिलीज हो रही है. फिल्म अभी तक कई सिनेमाघरों में लगी हुई है. फिर भी मेकर्स ने इसके ओटीटी रिलीज का अनाउंस किया है. इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी ने फिल्ममेकिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर कीं और आभार जताया.
मुंबई. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इसने वर्ल्डवाइड 852 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म की सफलता को अभिनेता ने टीम के साथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने फिल्म की डायरेक्शन टीम की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर उनका आभार जताया. इसके साथ ही फिल्म की ओटीटी रिलीज भी फाइनल हो गई है. इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए ऑडियंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में बनी हुई है.
ऋषभ शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के निर्माण की कुछ झलकियां शेयर की. उन्होंने लिखा, “मेरे निर्देशन दल को ढेर सारा प्यार. हर फ्रेम और हर भावना ने मुझे पूरी तरह से प्रभावित किया, आप सभी का धन्यवाद. कम समय में काम की योजना बनाने से लेकर, लंबी शूटिंग और अप्रत्याशित मौसम से गुजरने तक, आपके जज्बे और टीम वर्क ने यह सब संभव बनाया. इस सफर पर मुझे गर्व है, मेरे साथ मजबूती से खड़े रहने और ढेर सारी शुभकामनाएं भेजने के लिए धन्यवाद.”
View this post on Instagram
![]()










