Last Updated:
रेखा का फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार समेत कई कलाकारों के साथ नाम जुड़ा. लेकिन 70 के दशक में चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर एक्टर संग उन्होंने गुपचुप शादी की. लेकिन वह हीरो रेखा को पत्नी का दर्जा नहीं दिला सके और उन्हें उनके घर वापिस भेज दिया.
नई दिल्ली. 70 के दशक के चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता विनोद मेहरा कम उम्र में ही दुनिया को छोड़कर चले गए. अभिनेता का निधन 30 अक्टूबर 1990 में हुआ था. उस वक्त वो अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘गुरुदेव’ बना रहे थे. लेकिन, फिल्म को बिना पूरा किए ही दुनिया को अलविदा कह दिया. बाद में उनकी फिल्म को राज सिप्पी ने निर्देशित किया और 1993 में रिलीज किया. विनोद मेहरा ने हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था.
इसके बाद, विनोद मेहरा ने 26 साल की उम्र में 1971 में आई फिल्म ‘एक थी रीता’ से डेब्यू किया. एक्टर इतने ज्यादा हैंडसम थे कि लड़कियों के बीच उनकी फैन-फॉलोइंग सबसे ज्यादा थी. भले ही पर्दे पर हीरोइनों के साथ उनकी लव स्टोरी धमाकेदार रहती थी, लेकिन असल जिंदगी में विनोद मेहरा की कई शादी टूटी.
कहा गया कि विनोद मेहरा ने एक्ट्रेस रेखा के साथ भी शादी की थी, लेकिन ये शादी सिर्फ राज बनकर रह गई क्योंकि रेखा ने साल 2004 में सिमी ग्रेवाल के शो में विनोद मेहरा से शादी की बात को नकार दिया था. उन्होंने विनोद मेहरा को अपना अच्छा दोस्त और वेल-विशर बताया था.
विनोद मेहरा की मां ने स्वीकार नहीं की थी शादी
विनोद मेहरा ने रेखा को वापिस घर लौटा दिया
बताया जाता है कि विनोद मेहरा की मां रेखा से नाराज हुई थीं, लेकिन विनोद ने मामला संभाल लिया. इस झगड़े के बाद विनोद ने रेखा को वापस घर लौट जाने के लिए कह दिया था. विनोद मेहरा ने मीडिया के सामने भी अपनी और रेखा की शादी का खुलासा किया था. उन्होंने 1990 में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी और रेखा की शादी हुई थी. 30 अक्टूबर 1990 को विनोद मेहरा को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. एक्टर पहले ही दिल संबंधी रोगों से जूझ रहे थे.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()










