स्मृति मंधाना – भारतीय बल्लेबाजी की खूबसूरत तस्वीर
महाराष्ट्र के सांगली की रहने वाली स्मृति मंधाना बचपन से ही लड़कों के साथ खेलती थीं। पिता और भाई दोनों क्लब क्रिकेटर थे। उनके बल्ले की टाइमिंग और शॉट सेलेक्शन ने उन्हें भारतीय टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बना दिया। मंधाना ने कई बार टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है और आज वो महिला क्रिकेट की ग्लोबल आइकन हैं।
शेफाली वर्मा – निडरपन की मिसाल
हरियाणा के रोहतक की शफाली वर्मा ने जब गली क्रिकेट में बल्ला थामा, तो उन्हें कई बार ‘लड़कों वाला खेल’ कहकर रोका गया। लेकिन शफाली नहीं रुकीं। 15 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया और अब उनकी आक्रामक बल्लेबाजी हर गेंदबाजी की परीक्षा लेती है।
जेमिमा रॉड्रिग्स – मुंबई की स्ट्रीट क्रिकेटर से विश्व कप स्टार तक
मुंबई की जेमिमा रॉड्रिग्स एक चर्च संगीतकार परिवार से आती हैं। पिता स्कूल में कोच हैं। पढ़ाई, म्यूजिक और क्रिकेट, तीनों में निपुण जेमिमा की मुस्कान जितनी प्यारी है, उतनी ही खतरनाक है उनकी बल्लेबाजी। सेमीफाइनल में उनकी शतकीय पारी भारत की यादगार जीत की वजह बनी।
हरमनप्रीत कौर – कप्तान, योद्धा और प्रेरणा
मोगा (पंजाब) की हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट की धड़कन हैं। 2017 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 171* रनों की पारी ने उन्हें ‘लेडी धोनी’ बना दिया। वह मैदान पर आक्रामक हैं, लेकिन टीम के लिए मां जैसी हैं। उनके नेतृत्व में टीम आज विश्व कप चैंपियन बन चुकी है। हरमनप्रीत विश्व कप उठाने वाली भारत की पहली कप्तान हैं।
![]()
















