लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार कर्मियों को सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने अपर महाप्रबंधक श्री विनोद कुमार शुक्ल और प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मुकेश मेहरोत्रा की उपस्थिति में महाप्रबंधक सभाकक्ष में इन कर्मियों को ‘सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ’ घोषित कर नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
जून माह के पुरस्कार प्राप्तकर्ता:
नानपारा स्टेशन पर कार्यरत काँटावाला श्री मोहित कुमार शुक्ला ने 29 जून 2025 को कार्य के दौरान रायबोझा स्टेशन के पास ट्रैक के नीचे की मिट्टी और बैलास्ट वर्षा के पानी से बह जाने की सूचना समय रहते दी। उनकी तत्परता से एक संभावित दुर्घटना टल गई।

जुलाई माह के पुरस्कार प्राप्तकर्ता:
मनकापुर जंक्शन स्टेशन के निकट समपार संख्या-243 सी पर गेटमैन श्री छोटे लाल शर्मा ने 07 जुलाई 2025 को ट्रेन संख्या 15273 अप के इंजन से दूसरे कोच के एक्सल बॉक्स से हैंगिंग पार्ट देखकर तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी। असुरक्षित हिस्से को सुरक्षित कर गाड़ी आगे बढ़ाई गई, जिससे संभावित हादसा टल गया।

अगस्त माह के पुरस्कार प्राप्तकर्ता:
लखनऊ जंक्शन स्टेशन की संयुक्त क्रू लॉबी में लोको पायलट श्रीमती समता कुमारी और सहायक लोको पायलट श्री अमित कुमार दूबे ने 08 अगस्त 2025 को मालगाड़ी के संचालन के दौरान ट्रैक में झटका महसूस किया और इसकी सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर जरवल रोड को दी। सूचना के बाद इंजीनियरिंग विभाग ने ट्रैक को दुरुस्त कर संभावित दुर्घटना को रोका।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी सम्मानित कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि सतर्कता और जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा की सबसे बड़ी ताकत है।
![]()











