Last Updated:
कामिनी कौशन का आज 14 नवंबर को 98 की आयु में देहांत हो गया. उन्होंने हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर में धर्मेंद्र-दिलीप कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया. वे फिल्मों के अलावा अपने अफेयर की वजह से भी मशहूर रहीं. उन्होंने एक बार दिलीप कुमार संग अपने रिश्ते पर बात की थी.उन्होंने कहा था कि वे कभी भी चीजों को अचानक खत्म नहीं कर सकती थीं, खासकर जब उनका परिवार शामिल हो.
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस कामिनी कौशल अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने 98 साल में अंतिम सांस ली. उन्होंने एक बार अपनी बायोग्राफी में महान अभिनेता दिलीप कुमार के साथ अपने रिश्ते का जिक्र किया था. कामिनी कौशल ने जिंदगी को आकार देने वाले निजी अनुभवों के बारे में बताया था. एक स्पष्ट झलक पेश की. एक्ट्रेस ने महान अभिनेता के साथ अलग होने के बारे में खुलकर बात की. अपनी जीवनी में, कामिनी ने बताया कि जब वे अलग हुए तो दोनों दिल टूट गए थे.
कामिनी कौशल ने खुलासा किया कि उन्होंने एक गहरा बॉन्ड शेयर किया था और वे एक-साथ बहुत खुश थे, लेकिन हालात ने उन्हें अलग कर दिया. उन्होंने बताया कि वह कभी भी चीजों को अचानक खत्म नहीं कर सकती थीं, खासकर जब उनका परिवार शामिल हो और उन्होंने अपने पति के हालात को समझने की सराहना की. उन्होंने लिखा, ‘हम दोनों टूट गए थे. हम एक-दूसरे के साथ बहुत खुश थे. हमने एक बेहतरीन तालमेल शेयर किया. लेकिन यही जीवन है. मैं लोगों को छोड़कर नहीं कह सकती थी, ‘अब बहुत हो गया, मैं जा रही हूं!’ मैंने लड़कियों को अपनाया था. मैं अपनी बहन का सामना नहीं कर पाती. मेरे पति जो एक अच्छे इंसान इंसान हैं, उन्होंने समझा कि ऐसा क्यों हुआ. हर कोई प्यार में पड़ता है.’
3 फिल्मों में साथ किया थाकाम
दिलचस्प बात यह है कि अपनी बायोग्राफी में दिलीप कुमार ने भी फिल्मों में काम करते समय कामिनी कौशल के प्रति अपने अट्रेक्शन को स्वीकार किया. उन्होंने उन्हें अपना पहला प्यार बताया. उन्होंने उस पल को याद करते हुए कहा, ‘वह (कामिनी) ही थीं जिनके साथ मैंने पहचान पाई. मुझे लगता है कि हर कोई सिर्फ एक बार प्यार में पड़ता है. बताया जा रहा है कि कामिनी कौशल, दिलीप कुमार का पहला प्यार थीं. इन महान सितारों ने तीन फिल्मों (शहीद, शबनम, नदिया के पार) में एक-साथ स्क्रीन शेयर किया था. जबकि दिलीप कुमार ने कभी भी अपने इमोशंस के बारे में खुलकर बात नहीं की, मशहूर साहित्यकार इस्मत चुगताई ने बताया था कि वह कामिनी से गहरा प्यार करती थीं.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()











