अनपरा/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कंपोजिट विद्यालय बिछरी औड़ी, अनपरा में आयोजित बाल मेले में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, नृत्य, एवं विभिन्न प्रदर्शनी ने सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संतोष सिंह, चौकी इंचार्ज रेनूसागर, हेमंत राज—राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जन सेवा मोर्चा व क्षेत्रीय सह–संयोजक काशी क्षेत्र भाजपा, अंतरराष्ट्रीय योग मोटिवेशनल शिक्षक योगी हेमंत उपाध्याय, एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया सोनभद्र के अध्यक्ष बृजेश कुमार दुबे, दया शंकर, विजय गुप्ता, प्रदीप जी, चंद्रकांत दुबे सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य उषा रानी ने अतिथियों का अंग–वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया तथा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट साझा की। बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में पेंसिल और रबर वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका प्रियंका दुबे द्वारा सुचारु रूप से किया गया। बाल मेले ने न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि अभिभावकों और अतिथियों को भी विद्यालय की गुणवत्ता और बच्चों की प्रतिभा का परिचय कराया।
![]()











