आसमान में उड़ती पतंग की डोर में लगे चीन के मांझे ने बुधवार को 10 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीन के जानलेवा मांझे से किसी की गर्दन, किसी की नाक और किसी का हाथ या बांह कट गया। जैकेट और गले में लपेटे मफलर ने अधिकतर लोगों की जान बचा ली। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में सुबह से देर शाम तक छह घायलों को भर्ती कराया गया।
इसके अलावा मंडलीय, जिला और राजकीय अस्पतालों तथा निजी अस्पतालों में भी चीनी मांझे से घायल लोगों का उपचार किया गया। फ्लाईओवर और दोपहिया वाहन सवार लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए।
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बरेका रोड, ककरमत्ता में बाइक सवार ऋषभ वर्मा (27) का गला चीन के मांझे से कट गया। उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गले में सात टांके लगाए गए। दुर्गाकुंड में उपकेंद्र नगर पार्क के सामने स्कूटी सवार कृति गिरी के बायें गाल पर मांझे से कट लगा। हेलमेट पहनने की वजह से उसका गला और नाक बच गया।











