केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के नए महानिदेशकों की नियुक्ति कर दी है. पश्चिम बंगाल कैडर के IPS प्रवीण कुमार को BSF का नया महानिदेशक बनाया गया है, जबकि हरियाणा कैडर के आईपीएस शत्रुजीत कपूर को ITBP की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
1993 बैच के IPS अधिकारी हैं प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं. IPS प्रवीण कुमार इससे पहले इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के महानिदेशक (DG) के तौर पर कार्यरत थे. इस दौरान उन्होंने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के डायरेक्टर जनरल का अतिरिक्त चार्ज भी संभाला था. उन्होंने अपने 32 सालों के सर्विस के दौरान अपने पश्चिम बंगाल कैडर और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) दोनों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यभार संभाला है. वहीं, अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें पूर्ण रूप से सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक नियुक्त कर दिया है.










