Last Updated:
‘तेरे इश्क में’ के ट्रेलर लॉन्च पर धनुष ने प्यार को ओवररेटेड फीलिंग बताया. धनुष के इस कमेंट ने लोगों को हैरान कर दिया है. ऐश्वर्या रजनीकांत से तलाक के बाद धनुष का नाम मृणाल ठाकुर के साथ जुड़ा था. धनुष के इस कमेंट को लोग उनके मृणाल संग रिलेशनशिप की अफवाहों को मजबूत बना रहे हैं.
मुंबई. धनुष और कृति सैनन की ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर एक दिन पहले ही लॉन्च हुआ है. फिल्म 28 नवंबर रिलीज हो रही है. मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कृति और धनुष मीडिया से बातचीत करते नजर आए. ट्रेलर लॉन्च के कई वीडियो वायरल हो गए हैं. एक खास वीडियो में धनुष को ‘प्यार’ के बारे में पूछे गए सवाल पर रिएक्शन देते हुए देखा गया है, जिसमें वह प्यार को बस एक ओवररेटेड फीलिंग बताते हैं. धनुष के इस बयान को लोग उनके और मृणाल ठाकुर की डेटिंग की अफवाहों से जोड़ रहे हैं.
‘तेरे इश्क में’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक वीडियो में एक रिपोर्टर धनुष और कृति सेनन से पूछते हैं, “आपके लिए प्यार क्या है?” कृति धनुष की ओर इशारा करती हैं कि वे जवाब दें. धनुष कुछ सेकंड सोचते हैं, फिर कहते हैं, “मुझे नहीं पता.” इसके बाद वे आगे कहते हैं, “मुझे लगता है कि यह बस एक और ओवररेटेड फीलिंग है.”
धनुष के इस कमेंट ने कृति सैनन समेत सभी को हैरान कर दिया. कृति धनुष की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं, “मुझे नहीं लगता कि शंकर आपसे बिल्कुल भी सहमत हैं.” शंकर फिल्म का वह किरदार है जिसे धनुष फिल्म निभा रहे हैं. शंकर प्यार में कुछ भी करने की हिम्मत रखता है. लेकिन धनुष रियल लाइफ में ऐसा नहीं मानते. धनुष फिर जवाब देते हैं, “मैंने पहले ही कहा, मैं शंकर जैसा नहीं हूं.”
![]()










