सोनभद्र/एबीएन न्यूज। दिशिता महिला मंडल रेनुसागर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 21 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह कार्यक्रम आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज, रेनुसागर परिसर में आयोजित हुआ, जहाँ छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों का सम्मान करते हुए उनके भविष्य को संवारने की दिशा में सराहनीय कदम उठाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर.पी. सिंह ने छात्रवृत्ति वितरण के दौरान कहा कि दिशिता महिला मंडल द्वारा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना एक प्रशंसनीय पहल है और समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा “शिक्षा वह शक्ति है, जो व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज का भविष्य बदल सकती है।” उन्होंने छात्रों को निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह, रीना जैन एवं सचिव तूलिका श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया और उनके सपनों के बारे में जाना। बच्चों ने आईएएस, पीसीएस, न्यायाधीश, इंजीनियर और डॉक्टर बनने की आकांक्षाएँ व्यक्त कीं, जिस पर महिला मंडल ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी उन्हें प्रेरणा और सहयोग मिलता रहेगा।
छात्रवृत्ति वितरण करते हुए महिला मंडल की सदस्यों ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन देना है। भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।

कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन की सचिव तूलिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह ने दिशिता महिला मंडल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में शिक्षक विजय शंकर सिंह, महिला मंडल की सदस्या रीना जैन, रीतू हर्षवर्धन, रितू दवे, सविता चौबे, रजनी रूंगटा, किरण श्रीवास्तव, ग्रामीण विकास विभाग रेनुसागर के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, राजनाथ यादव, सुनीता, आराधना शर्मा सहित अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
![]()












