सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बिल्ली मारकुण्डी खनन दुर्घटना में घायल और मृत हुए श्रमिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग और समाज कल्याण विभाग की संयुक्त टीमों ने प्रभावित परिवारों के घर पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
निर्माण कामगार योजना के तहत 1.25 लाख रुपये की सहायता
श्रम विभाग द्वारा निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के तहत मृतक श्रमिकों के परिजनों को 1 लाख 25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उनके खातों में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कर्मकार क्षतिपूर्ति अधिनियम के तहत भी पात्र परिवारों को अतिरिक्त आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
समाज कल्याण विभाग की टीम ने मृतक परिवारों के घर पहुंचकर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 30 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के लिए फार्म भरे। जिला समाज कल्याण अधिकारी स्वयं इस प्रक्रिया में मौजूद रहे।

जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित स्पॉन्सरशिप योजना के तहत मृतक व्यक्तियों के दो बच्चों को लाभ दिलाने के लिए प्रोबेशन अधिकारी इन्द्रावती ने मौके पर पहुंचकर फार्म भरा। इस योजना के तहत 18 वर्ष की आयु तक प्रत्येक बच्चे को प्रतिमाह 4 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
मृतक श्रमिकों की पत्नियों को निराश्रित महिला पेंशन योजना में शामिल करते हुए उन्हें प्रतिमाह 1 हजार रुपये की आर्थिक मदद दिलाने हेतु भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और सभी पात्र लाभार्थियों तक सहायता समयबद्ध तरीके से पहुंचाई जाएगी।
![]()













