ग्रामीण युवाओं में खेल भावना जगाने को 24-25 दिसम्बर को वॉलीबॉल टूर्नामेंट
बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कृष्णशिला परियोजना से सटे ग्रामीण युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें नशा मुक्ति की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से गांव के युवाओं और ग्रामवासियों द्वारा आगामी 24 एवं 25 दिसम्बर 2025 को दो दिवसीय ग्रामीण वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। क्षेत्र में युवाओं को स्वस्थ और सकारात्मक दिशा देने के लिए यह आयोजन विशेष महत्व रखता है।
आयोजक राकेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना, उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उनमें अनुशासन, प्रतिस्पर्धा एवं टीम भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के माध्यम से युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ नशे से दूर रहने का संदेश भी व्यापक रूप से प्रसारित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए ग्रामवासियों ने एनसीएल कृष्णशिला क्षेत्र से सीएसआर मद के अंतर्गत सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है। ग्रामीणों का मानना है कि कंपनी का सहयोग मिलने पर प्रतियोगिता को और अधिक भव्य, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी तरीके से सम्पन्न किया जा सकेगा, जिससे क्षेत्र के युवाओं का उत्साह दोगुना हो जाएगा।
ग्रामीणों ने विश्वास जताया है कि एनसीएल प्रबंधन इस आयोजन को क्षेत्र के युवाओं के हित में प्रोत्साहन अवश्य देगा तथा खेलों को लेकर सकारात्मक वातावरण बनाने में सहयोग करेगा।
![]()












