Last Updated:
धर्मेंद्र भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह अपने निधन के ठीक 31 दिन बाद भारतीय सिनेमा के पर्दे पर अवतरित होंगे. यकीनन, उन्हें पर्दे पर आखिरी बार देखने का अनुभव दर्शकों के लिए यादगार रहने वाला है, जिसमें वह अपने दोस्त जय उर्फ अमिताभ बच्चन के नाती के पिता के रोल में नजर आएंगे. वे अपनी फिल्मों, बातों, किस्सों और गानों से हमेशा चाहनेवालों के दिलों में जिंदा रहेंगे.
नई दिल्ली: धर्मेंद्र के गुजरने से भारतीय सिनेमा में एक खालीपन आ गया है, जिसे भरा नहीं जा सकता. वे पर्दे में जैसे दिलदार- रोमांटिक दिखाई देते थे, वैसे ही असल जिंदगी में थे. वे आखिरी बार पर्दे पर शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे, लेकिन यह उनकी अंतिम फिल्म नहीं है. 24 नवंबर को निधन के 31 दिन बाद धर्मेंद्र पर्दे पर अंतिम बार अवतरित होंगे, जिसमें वह अपने ‘शोले’ के दोस्त जय उर्फ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगे.
क्या आपको पता है कि 1975 की फिल्म ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन को रोल दिलाने में धर्मेंद्र का हाथ था. ‘शोले’ में दिखी उनकी जय-वीरू की जोड़ी, जिंदगी भर कायम रही. अब धर्मेंद्र अपनी अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ में उनके नाती अगस्त्य नंदा के साथ दिखाई देंगे. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का नया ट्रेलर उनके निधन के दिन रिलीज किया गया, जिसमें वह परमवीर चक्र लेफ्टीनेंट अरुण खेत्रपाल के पिता का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का रोल निभाया है.
View this post on Instagram
![]()











