सिंगरौली/एबीएन न्यूज़। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की खड़िया परियोजना में आयोजित अंतर-क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का सफल समापन शनिवार को हो गया। यह प्रतियोगिता 20 से 22 नवंबर 2025 तक तीन दिनों तक चली, जिसमें एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों से आई 12 टीमों के 168 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले गए।
समापन समारोह में निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्फूर्ति बढ़ाते हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन, नेतृत्व और सहकारिता का भी विकास करते हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को भी खेल-कूद से जुड़ने का संदेश दिया।

फाइनल मुकाबला जयंत और मुख्यालय की टीमों के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में जयंत की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-2 से जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी:
बेस्ट प्लेयर: श्री संतोष वैश्य (जयंत)
बेस्ट स्कैटर: श्री राजेंद्र वैश्य (मुख्यालय)
बेस्ट लिबेरो: श्री शशि कुमार वैश्य (मुख्यालय)
बेस्ट स्मैशर: श्री जगन्नाथ वैश्य (मुख्यालय)
इस अवसर पर कंपनी स्तरीय जेसीसी सदस्य — सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से अशोक कुमार पांडे, सीएमओएआई से सर्वेश सिंह, महाप्रबंधक (खड़िया) श्री के. डी. जैन, परियोजना जेसीसी सदस्य, विभागाध्यक्ष, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सदस्य सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि एनसीएल अपने कर्मियों के शारीरिक-मानसिक विकास, टीम वर्क और मनोबल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रही है।
![]()











