सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्य की प्रगति का जायजा लेने हेतु विंध्याचल मंडल मीरजापुर के आयुक्त राजेश प्रकाश और जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने मंगलवार को जिले में व्यापक निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक की।
सर्किट हाउस सोनभद्र में आयोजित समीक्षा बैठक में आयुक्त ने गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण और उनके डिजिटाइजेशन की अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार यह कार्य शत-प्रतिशत पूरा कराया जाए। उन्होंने ग्राम स्तर पर नियुक्त सभी कार्मिकों—सफाई कर्मचारी, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, अमीन एवं सहायक अध्यापकों को बूथवार फार्म एकत्र करने और डिजिटाइजेशन शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
आयुक्त और जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए ओबरा तहसील का दौरा किया। प्राथमिक विद्यालय भभाईच (भाग संख्या–31) में मतदाताओं के नाम फीडिंग, गणना प्रपत्र वितरण एवं एकत्रीकरण कार्य की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बीएलओ विजय कुमार, शिक्षामित्र, द्वारा लक्ष्य के अनुसार उत्कृष्ट कार्य करते हुए 772 मतदाताओं में से 646 प्रपत्र एकत्र कर 83.68% डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है, जो अन्य बूथों के लिए भी प्रेरणादायक है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने बीएलओ विजय कुमार को अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। साथ ही पंचायत सहायक व अन्य सहयोगी कार्मिकों की भी सराहना की गई।

आयुक्त ने निर्देशित किया कि बीएलओ के सहयोग के लिए लेखपाल, रजिस्ट्रार कानूनगो, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, अमीन, प्रधानाध्यापक, सफाई कर्मचारी, सहायक अध्यापक एवं अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी सक्रिय रूप से जुटें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्ष 2025 की सूची की 100 प्रतिशत मैपिंग सुनिश्चित करते हुए डिजिटाइजेशन समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, तहसीलदार सदर अमित कुमार सिंह, और मंडलायुक्त के वैयक्तिक सहायक राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
![]()













