लखनऊ/एबीएन न्यूज़। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए लगातार जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इसी श्रृंखला में बुधवार, 26 नवंबर 2025 को लखनऊ (चारबाग) रेलवे स्टेशन के वीआईपी लाउंज में UPS (Unified Pension Scheme) और NPS (National Pension System) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को नई पेंशन व्यवस्था से जुड़े प्रावधानों, लाभों, निवेश विकल्पों, अंशदान प्रक्रिया तथा सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली सुविधाओं के बारे में स्पष्ट और व्यापक जानकारी उपलब्ध कराना था।
विशेषज्ञों ने प्रस्तुति के माध्यम से UPS/NPS की मूल संरचना, अंशदान प्रणाली, टैक्स लाभ, पेंशन विकल्प और रिटायरमेंट प्लानिंग के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की। कर्मचारियों को यह भी बताया गया कि पेंशन योजना का सही चयन भविष्य की वित्तीय सुरक्षा के लिए कितना आवश्यक है।

शिविर में उपस्थित कर्मचारियों के व्यक्तिगत प्रश्नों का समाधान स्थल पर ही किया गया। साथ ही पेंशन योजना से संबंधित पंजीकरण प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, खाते के प्रबंधन एवं ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। रेलवे कर्मचारियों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे नई पेंशन व्यवस्था को समझने में उन्हें काफी मदद मिली।
कार्यक्रम में कर्मचारियों की उत्साहित भागीदारी देखने को मिली। उन्होंने उत्तर रेलवे द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जा रहे ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को कर्मचारियों के हित में सराहनीय बताया।
![]()











