Last Updated:
Bollywood Blockbuster Movies : बॉलीवुड सुपरस्टार एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग करते हैं. 90 के दशक में मिथुन चकवर्ती से लेकर अजय देवगन तक जैसे बड़े सितारे एक्शन फिल्मों में एक जैसे ही रोल करते थे. कई बार तो डायरेक्टर उन्हें अपने से ही डायलॉग बोलने को कह देते थे. 2000 के दशक में जब बहुत बड़े बजट की फिल्मों का चलन शुरू हुआ तो हीरो भी सीरियस होकर अपने रोल की तैयारी करने लगे. 2014-15 के दौरान बॉलीवुड के एक सुपरस्टार ने क्लाइमैक्स के दौरान अपनी दूसरी फिल्म के डायलॉग बोले तो पूरी यूनिट हंस पड़ी. यह भी दिलचस्प संयोग है कि दोनों ही फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. ये फिल्में कौन सी थीं, वो सुपरस्टार कौन था, आइये जानते हैं…….
मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान पूरे 12 साल बाद दो फिल्मों में एकसाथ काम कर रहे थे. बात 2014-15 की है. दोनों ही फिल्में अलग-अलग बैनर की थीं. एक मूवी यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा की थी तो दूसरी आमिर खान के दोस्त राजकुमार हिरानी की थी. ये फिल्में थीं : धूम 3 और पीक. धूम 3 में आमिर खान ने सुपर चोर की भूमिका निभाई थी. पीके मूवी में उनका किरदार दूसरे ग्रह से आए प्राणी का था. धूम 3 के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान आमिर खान पीके मूवी के डायलॉग बोलने लगे थे. डायरेक्टर ने जब भाषा सुनी तो हैरान रह गए. आगे क्या हुआ, आइये जानते हैं दिलचस्प किस्सा…..

धूम फिल्म का नाम लेते ही सुपर बाइक के ख्याल दिलो-दिमाग पर उभरने लगते हैं. धूम सीरीज की तीसरी मूवी धूम 3 यशराज फिल्म्स के बैनर तले 20 दिसंबर 2013 को रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान के अलावा अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे. फिल्म में म्यूजिक प्रीतम का था. गाने समीर और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे थे. स्टोरी आदित्य चोपड़ा, विजय कृष्ण आचार्य ने लिखी थी. फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. धूम और धूम 2 की कहानी भी विजय कृष्ण आचार्य ने लिखी थी. इस सीरीज की पहली दोनों फिल्मों को संजय गढ़वी ने डायरेक्ट किया था. इस बार आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्शन का मौका विजय कृष्ण आचार्य उर्फ विक्टर को दिया था.

धूम फिल्म 2004 में आई थी जबकि धूम 2 नवंबर 2006 में रिलीज हुई थी. धूम 2 में ऋतिक रोशन सुपर चोर के रोल में थे. धूम 2 भी एक सुपर-डुपर फिल्म साबित हुई थी. धूम 2 के पूरे 7 साल बाद धूम 3 रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भी उदय चोपड़ा और अभिषेक बच्चन अपने ही किरदार में थे. इस फिल्म में आमिर खान सुपरचोर की भूमिका में थे. धूम 3 ने रिलीज होने के 10 दिन के भीतर ही 400 करोड़ के आंकड़े को टच कर लिया था. 2013 में 500 करोड़ कमाने वाली यह पहली फिल्म थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. धूम 3 ने वर्ल्डवाइड 590 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. धूम 3 फिल्म 2013 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
Add News18 as
Preferred Source on Google

आमिर खान ने यह दिलचस्प किस्सा अपने एक इंटरव्यू में शेयर किया था. उन्होंने बताया था, ‘पूरे 12 साल मैं दो फिल्मों में एकसाथ शूटिंग कर रहा था. पहली शूटिंग पीके फिल्म की थी. 45 दिन का शूट था. जिस दिन शूटिंग खत्म हुई, उसके अगले दिन मैं धूम 3 फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग के लिए स्विटजरलैंड जा रहा था. सीन के मुताबिक, जो समर है, वो कैटरीना कैफ को देख लेता है कि वो हेलीकॉप्टर से उतर रही है. साहिर उसको डांटता है और कहता है कि चलो हमारे पास बहुत कम वक्त है. मेरा ये डायलॉग था. बहुत एक्साइटली मैं बोलता हूं. वो जब शॉट हुआ तो विक्टर ने एक्शन बोला. मैं बोलता हूं कि समर चलो हमारे पास वक्त नहीं है. मैंने यह डायलॉग भोजपुरी में बोला. मैं पीके के किरदार में घुसा हुआ था. इतने में डायरेक्टर ने बोला – कट-कट-कट. क्या बोल रहे हैं आप?’

आमिर खान ने आगे बताया, ‘मैंने एक बार फिर से सीन किया. दूसरी बार भी मैंने सेम डायलॉग भोजपुरी में बोला. फिर मैंने अपने आपको थोड़ा सा समय दिया. फिर सही शॉट दिया. शॉट पूरा होने के बाद विक्टर मेरे पास आया और बोला कि तुम लगान की बोली क्यों बोल रहे थे? मैंने उससे कहा कि मैं अवधी नहीं, भोजपुरी बोल रहा था.’

पीके फिल्म का किस्सा भी आमिर खान ने शेयर किया था. उन्होंने बताया, ‘पीके फिल्म की शूटिंग के दौरान जो सीन हम रिहर्स करते थे, कई बार उससे हटकर सीन शूट हुए. हर सीन के बाद मुझे राजकुमार हिरानी गले लगा लेते थे. पूरे 10 दिन यह क्रम चला. फिर एक दिन मैंने उनसे पूछा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? या तो मैं बहुत अच्छी एक्टिंग कर रहा हूं या फिर बहुत खराब. यह सुनकर वो खिलखिलाकर हंस पड़े.’

धूम 3 की ओरिजनल स्क्रिप्ट में एक सीन ऐसा भी था, जो अगर मूवी में होता तो फिल्म और भी ज्यादा बेहतर बन जाती. आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था, ‘धूम 3 में जय दीक्षित की पत्नी स्वीटी का कैरेक्टर ओरिजनल स्क्रिप्ट में है. फिर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य को लगा कि वो जरूरी नहीं है तो उसे शूट ही नहीं किया. मेरे हिसाब से उन्होंने गलती की. अभी तो जय दीक्षित की वाइफ का कोई कैरेक्टर ही नहीं है. ओरिजनल में यह था कि वाइफ उसको डिवोर्स देने वाली है. उसी से फिल्म शुरू होती है. वो जय से कहती है कि तुम्हारे पास मेरे लिए टाइम ही नहीं है. मुंबई पुलिस में तुम दिनभर बिजी रहते हो, मेरा बर्थडे, करवा चौथ, एनिवरसरी कब होते हैं? इससे बेटर है कि हम अलग हो जाएं. वो गुस्से में यह सब बोलती है. अभिषेक प्यार से उसे मनाता है और एक चांस मांगता है. वो कहता है कि मैं तुझे हनीमून पर ले जाऊंगा.’

आमिर ने आगे बताया, ‘सीन के मुताबिक, अभिषेक तनाव में आ जाता है कि पत्नी उसे छोड़ देगी अगर वो उसे समय नहीं देगा. उसी समय पर उसे मैसेज मिलता है कि शिकागो जाना है. नया केस आया है. वो एयरपोर्ट पर अपनी वाइफ के साथ होता है. हनीमून के लिए जा रहे होते हैं, उसी समय बाथरूम में उसकी मुलाकात पुलिस कमिश्नर से होती है. वो जब शिकागो जाता है तो दुविधा में रहता है. उसे लगता है कि अगर वाइफ को जरा भी पता चला कि मैं वो मुझे छोड़ देगी. वाइफ बीच में उससे बोलती है कि जब तक तुम चोर को पकड़ोगे नहीं बॉम्बे वापस नहीं जाओगे. अभिषेक बोलते हैं कि आपको कैसे पता कि मैं यहां केस के सिलसिले में आया हूं तो वो बोलती है कि मैं मुंबई पुलिस अफसर की वाइफ हूं. इस तरह से फिल्म एक अलग ही इमोशनल टच लेती.’

धूम 3 और पीके में कई समानताएं भी हैं. दोनों फिल्मों में आमिर खान लीड रोल में थे. धूम 3 जहां 20 दिसंबर 2013 में रिलीज हुई थी, वहीं पीके मूवी ठीक एक साल बाद 19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई थी. धूम 3 ने जहां अपने समय के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, वहीं पीके मूवी उस समय बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया था. पीके मूवी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी थे. विधु विनोद चोपड़ा के साथ उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. फिल्म का सब्जेक्ट बेहद विवादास्पद था. पूरे देश में पीके मूवी को लेकर विरोध भी देखने को मिला था. कई संगठनों ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की थी. 122 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 770 करोड़ का कलेक्शन किया था. पीके फिल्म 2014 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.

धूम 3 का एक सीन 1982 में आई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘आमने-सामने’ से कॉपी किया गया था. धूम 3 में अभिषेक बच्चन जब आमिर खान को गोली मारते हैं. फिर वहां पर जाते हैं जहां आमिर खान सर्कस दिखा रहे होते हैं. वो प्रूव करना चाहते थे कि मैंने जो गोली मारी है, वो आमिर खान को लगी है. हैरानी की बात यह है कि आमिर खान की बॉडी पर गोली का निशान नहीं मिलता. यह सीन ‘आमने-सामने’ से इंस्पायर्ड है. आमने-सामने फिल्म में भी पुलिस अफसर मिथुन चकवर्ती के पैर में गोली मारता है. जब वह मिथुन चक्रवर्ती के पैर को चेक करता है तो गोली का निशान नहीं मिलता. वो गोली मिथुन चक्रवर्ती के जुड़वा भाई को लगी होती है.
![]()











