गोरखपुर/लखनऊ/एबीएन न्यूज। लंबे समय से चली आ रही जन-अपेक्षा को पूरा करते हुए भारतीय रेलवे ने गोरखपुर–पीलीभीत एक्सप्रेस का विस्तार इज़्ज़तनगर (बरेली) तक कर दिया है। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस विस्तार का औपचारिक शुभारंभ किया।
यह ट्रेन पहले गोरखपुर–लखीमपुर मार्ग पर चलती थी, जिसे कुछ माह पूर्व पीलीभीत तक बढ़ाया गया था। अब इसे बरेली तक विस्तारित कर दिया गया है, जिससे उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में संपर्क और परिवहन सुविधाओं को नई मजबूती मिलने जा रही है। यह कदम कृषि और वन उत्पादों के लिए बेहतर बाज़ार उपलब्ध कराएगा, पर्यटन को बढ़ावा देगा और क्षेत्र के सामाजिक–आर्थिक विकास में नई गति प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद से उत्तर प्रदेश में रेलवे क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति हुई है। अब तक 5,272 किलोमीटर नए ट्रैक बनाए गए, जो स्विट्ज़रलैंड के पूरे रेल नेटवर्क से अधिक है। पूरा राज्य 100% विद्युतीकरण प्राप्त कर चुका है। इस अवधि में 1,660 फ्लाईओवर और रोड अंडरब्रिज का निर्माण पूरा किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए 154 लिफ्ट, 156 एस्केलेटर और 771 स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई गई है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 34 वंदे भारत एक्सप्रेस और 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित हो रही हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 11 वर्षों में 48 लंबित परियोजनाओं को पूरा किया गया है, जिनमें लखनऊ–पीलीभीत गेज परिवर्तन, पीलीभीत–शाहजहांपुर गेज परिवर्तन और बरेली–टनकपुर गेज परिवर्तन शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले जहां उत्तर प्रदेश को रेलवे के लिए केवल 1,109 करोड़ रुपये का बजट मिलता था, वहीं अब यह बढ़कर 19,858 करोड़ रुपये हो गया है—जो 18 गुना वृद्धि है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत और बरेली जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। इनमें से 10 स्टेशनों का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा चुका है।
केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि इस विस्तार से सबसे अधिक लाभ छात्रों, किसानों और पर्यटकों को होगा। उन्होंने लोकहित में परियोजना को प्राथमिकता देने के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, और पूरनपुर विधायक बाबूराम सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
![]()











