सोनभद्र/एबीएन न्यूज। वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनाओं—‘ओ लेवल’ एवं ‘सीसीसी’—के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों के ऑनलाइन आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारम्भ होने तक सभी कार्य तय तिथियों में संपन्न कराए जाएंगे।
ओ-लेवल और CCC प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी 20 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र सहित अन्य आवश्यक अभिलेख ऑनलाइन अपलोड किए जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड कर सभी अभिलेखों की हार्डकॉपी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी।
जिला अधिकारी द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का प्रिंट निकालकर आय, जाति एवं शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों को सत्यापित कर ‘लॉक’ किया जाएगा, जबकि त्रुटिपूर्ण या अपात्र आवेदनों को निरस्त किया जाएगा। निदेशालय द्वारा संस्थानवार आवंटित लक्ष्य के अनुरूप चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर 2 दिसंबर से 6 दिसंबर 2025 तक जिला स्तरीय चयन समिति से अनुमोदन लिया जाएगा। साथ ही पात्र अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी।
7 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 के बीच चयनित अभ्यर्थियों का संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश कराया जाएगा और निलिट में उनका पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। यदि कोई चयनित अभ्यर्थी प्रवेश नहीं लेता है तो उसकी जगह प्रतीक्षा सूची से दूसरे अभ्यर्थी को नामित किया जाएगा। इस अवधि में प्रशिक्षणार्थियों की आधार-आधारित उपस्थिति की प्रक्रिया भी पूर्ण की जाएगी।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने सूचित किया है कि प्रदेश भर में चयनित सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए ओ-लेवल और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण 12 दिसंबर 2025 से एक साथ प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण योजना पिछड़ा वर्ग के युवाओं को तकनीकी कौशल से सशक्त करने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
![]()











