Hanuman ji Bhajan: मंगलवार के दिन संकट मोचन हनुमान जी की पूजा का विधान है. इस दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के बड़े से बड़े कष्ट मिट जाते हैं. इसलिए भक्त इस दिन पूजा के समय चालीसा और भजन को सुनते हैं. इन भजनों के जरिए प्रभु के चरणों में डूब कर अपने कष्ट हल्के कर सकते हैं. अगर आप भी अपने मन हो हल्का करना चाहते हैं तो यह हनुमान जी का भजन सुन सकते हैं. भजन के बोल हैं- तू है लाल लंगोटे वाला… सरल शब्दों और मधुर धुन के साथ यह भजन सुनने वाले को दिव्य आनंद का अनुभव कराता है. इसको राजीव सिंह ने गया है. तो आइए सुनते हैं यह प्यारा भजन.
![]()











