लखनऊ/एबीएन न्यूज़। उत्तर रेलवे के जगाधरी वर्कशॉप में 05 दिसंबर 2025 को आयोजित अंतर मंडलीय सांस्कृतिक (संगीत) प्रतियोगिता–2025 में लखनऊ मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किए। इस प्रतियोगिता में दिल्ली डिवीजन, मुख्यालय, फिरोजपुर, लखनऊ, जगाधरी वर्कशॉप, अंबाला, अमृतसर वर्कशॉप, मुरादाबाद, चारबाग लोको एवं आलमबाग कैरिज एंड वैगन की सांस्कृतिक टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, सुगम गायन, सुगम वादन और लोकगायन की श्रेणियों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लखनऊ मंडल की टीम ने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/सांस्कृतिक अधिकारी, उ.रे., लखनऊ, श्रीमती अरिमा भटनागर के कुशल मार्गदर्शन में भाग लेते हुए कई उपलब्धियाँ अपने नाम दर्ज कराईं।
प्रतियोगिता के विजेताओं को महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, श्री अशोक कुमार वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। लखनऊ मंडल से निम्न प्रतिभागियों ने पुरस्कार हासिल किए — श्री अनुराग मिश्रा (कार्यालय अधीक्षक/कार्मिक शाखा) – शास्त्रीय वादन में प्रथम पुरस्कार
श्री अथर्व मिश्रा (पुत्र श्री अनुराग मिश्रा) – शास्त्रीय गायन में प्रथम पुरस्कार
श्री राघवेंद्र जी (टी.टी.आई./लखनऊ) – सुगम वाद्ययंत्र श्रेणी में तृतीय पुरस्कार
मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि कर्मचारियों में टीम भावना, रचनात्मकता और संगठनात्मक संबंधों को भी मजबूत करते हैं। लखनऊ मंडल की इस सराहनीय उपलब्धि से मंडल की सांस्कृतिक उत्कृष्टता एक बार फिर प्रदर्शित हुई है।
![]()











