नई दिल्ली: अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का दूसरा गाना ‘बन के दिखा’ दर्शकों को रोमांचित कर रहा है. यह गाना एक जोशीला म्यूजिकल ट्रिब्यूट है जो अपना बेस्ट बनने के लिए प्रेरित करता है. फास्ट बीट्स, ऊंचे सुरों और दमदार विजुअल्स के साथ यह गाना अगस्त्य नंदा के किरदार की ट्रेनिंग, असफलता की कहानी दिखाता है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘इक्कीस’ सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता थे. 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी अद्वितीय बहादुरी आज भी देश की शान का प्रतीक है. फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ सिमर भाटिया नजर आएंगी. साथ ही, जयदीप अहलावत और दिवंगत धर्मेंद्र की शानदार अदाकारी भी देखने को मिलेगी, जिनका किरदार अब और भी ज्यादा इमोशनल गहराई के साथ जुड़ता है.
![]()











