Last Updated:
Best Prime Series 2025: यह साल प्राइम वीडियो के लिए बेहद शानदार रहा है. प्लेटफॉर्म ने अंतरराष्ट्रीय और भारतीय दोनों तरह की कंटेंट की भरमार दी है. इस साल कई ऑरिजिनल सीरीज और मूवीज रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ ने IMDb पर 8.0 से ऊपर का स्कोर हासिल किया. प्राइम वीडियो पर क्राइम थ्रिलर, कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा जैसे अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं
प्राइम वीडियो पर इस साल ने ‘पंचायत 4, द फैमिली मैन सीजन 3, ‘पाताल लोक 2’ जैसी हिट सीरीज की नई सीजन आए. वहीं, प्लेडेट, ड्रॉप, फाइडिंग जॉय जैसी फिल्में भी प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. यहां हम 2025 की कुछ सबसे बेहतरीन वेब सीरीज और मूवीज की लिस्ट दे रहे हैं, जो आईएमडीबी ररेटिंग के आधार पर टॉप पर हैं.

इंविंसिबल सीजन 3: रॉबर्ट किर्कमैन की कॉमिक पर आधारित यह एनिमेटेड सुपरहीरो सीरीज 2025 में अपनी तीसरी सीजन के साथ लौटी. मार्क ग्रेसन (इन्विंसिबल) अब अपनी पहचान, परिवार और विल्ट्रुमाइट्स से लड़ाई के बीच फंस जाता है. सीजन 3 का फिनाले सबसे हाई-रेटेड एपिसोड्स में से एक बना. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 9.9 है.

पाताल लोक सीजन 2: जयदीप अहलावत की लीड वाली यह न्यो-नॉयर क्राइम थ्रिलर को काफी पसंद किया गया. इसमें उनके साथ इश्वाक सिंह भी दिखाई दिए. सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.9 है. सोशल कमेंट्री और ट्विस्ट्स ने इसे 2025 की सबसे पॉपुलर इंडियन सीरीज में से एक बनाया.
Add News18 as
Preferred Source on Google

पंचायत 4: यह हार्टवार्मिंग कॉमेडी-ड्रामा ग्रामीण भारत की सच्चाई दिखाती है. जितेंद्री कुमार सचिव अभिषेक त्रिपाठी के किरदार में वापसी करते हैं. इस बार सचिव, ग्राम प्रधान, प्रह्लाद चाचा, विकास और रिंकी की लड़ाई विधायक से होती है. इस सीजन की आईमडीबी रेटिंग 8.8 है.

द फैमिली सीजन 3: स्पाई थ्रिलर सीरीज के तीसरे सीजन में मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत तिवारी नॉर्थ ईस्टर ड्रग्स तस्करी और सेपरेशन की साजिश को नाकाम करते दिखा. सीरीज में निम्रत कौर और जयदीप अहलावत की एंट्री हुई. सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.6 है.

दुपहियाः वेह सीरीज दुपहिया की आईएमडीबी रेटिंग 8.4 है. ग्रामीण परिवेश में बुनी यह सीरीज वुमेन सेंट्रिक नजर आई. सीरीज में दहेज के लिए पिता की हालात, शादी के टूटना और एक लड़की के सपने को दिखाया गया है. सीरीज में स्पर्श श्रीवास्त, गजराज राव, भुवन अरोड़ा, रेणुका शहाणेक समेत कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं.

नाइस टू नॉट मीट यूः की कहानी वाई जियोंग-सिन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक तेज-तर्रार पॉलिटिकल जर्नलिस्ट हैं और करियर में झटका लगने के बाद अचानक एंटरटेनमेंट बीट पर भेज दी जाती हैं. वहां उनकी मुलाकात लिम ह्योन-जून से होती है, जो कभी मशहूर एक्टर थे और अब अपने करियर को फिर से शुरू करने और डिटेक्टिव रोल्स के अलावा अपनी प्रतिभा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है.

मित्र मंडलीः यह एक हल्की-फुल्की कॉमेडी है, जिसमें कुछ बेफिक्र दोस्तों की जिंदगी उस वक्त उलझ जाती है जब उनमें से एक दोस्त एक नेता की जिद्दी बेटी के प्यार में पड़ जाता है. जो मस्ती-मजाक से शुरू होता है, वह जल्दी ही गलतफहमियों और गड़बड़ियों की मजेदार सीरीज में बदल जाता है. सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 6.5 है.
![]()










