सोनभद्र/एबीएन न्यूज। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर श्री राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया और निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के लिए जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 की मतदाता सूची का सत्यापन प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2003 के आधार पर किया जाना है और यह कार्य पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाना अनिवार्य है।
आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में गलत नाम मतदाता सूची में न जुड़ने पाए और कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी एवं उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि राजनीतिक दलों, बीएलओ और बीएलए के साथ बेहतर समन्वय से कार्य को गति मिल रही है।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बीएलओ द्वारा एसआईआर कार्य के दौरान आ रही कुछ व्यावहारिक समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। विशेष रूप से औद्योगिक इकाइयों और परियोजनाओं में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों के गणना प्रपत्र एकत्र करने में आ रही कठिनाइयों का उल्लेख किया गया। इस पर संज्ञान लेते हुए मण्डलायुक्त ने संबंधित औद्योगिक इकाइयों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्मिकों एवं श्रमिकों से गणना प्रपत्र एकत्रीकरण में सहयोग सुनिश्चित करें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके।
बैठक के दौरान नो-मैपिंग कार्य की प्रगति पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी द्वारा म्योरपुर खण्ड में नो-मैपिंग का प्रतिशत अपेक्षाकृत अधिक पाए जाने पर खण्ड विकास अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने अवगत कराया कि एसआईआर कार्य लगभग 99.99 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और वर्तमान में रेक्टिफिकेशन तथा पुनः सत्यापन का कार्य चल रहा है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि वर्तमान में बीएलओ/बीएलए की बैठकें, एएसडी मतदाताओं का पुनः सत्यापन, बैठक की फोटो डीईओ पोर्टल पर अपलोड करना तथा एएसडीडी सूची को ईआरओ वेबसाइट से निकालकर डीईओ वेबसाइट पर अपलोड करने जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि एएसडीडी सूची तत्काल निकालकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कराई जाए।
आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक बूथ पर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में फार्म-6 उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जिन राजनीतिक दलों द्वारा अभी तक बीएलए नियुक्त नहीं किए गए हैं, वे शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है, अतः समयबद्ध ढंग से सभी लंबित कार्य पूरे कर लिए जाएं।
बैठक में समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम), अपना दल (एस) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












