Last Updated:
ग्रैमी अवॉर्ड विनर संगीतकार रिकी केज ने ‘धुरंधर’ में सितारों की एक्टिंग और म्यूजिक की तारीफ की है. साथ ही, शाहरुख खान की ‘पठान’ पर तंज कसते हुए उन लोगों की सोच की बखिया उधेड़ी है जो ‘धुरंधर’ की आलोचना कर रहे हैं. फिल्म ‘पठान’ अपने गाने ‘बेशरम रंग’ की वजह से विवादों से घिर गई थी.
नई दिल्ली: फिल्ममेकर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. लोगों ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस के साथ-साथ इसकी कहानी को खूब सराहा. रिकी केज ने भी फिल्म की तारीफ की और इसी दौरान शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ पर भी कमेंट किया. (फोटो साभार: IMDb)

रिकी केज ने ‘धुरंधर’ को लेकर एक्स पर अपने विचार साझा किए, ‘मैं लगातार सफर कर रहा था और थोड़ा ब्रेक लेकर ‘धुरंधर’ देखी. वाह! भारतीय सिनेमा अब परिपक्व हो रहा है. 3.5 घंटे की फिल्म कब खत्म हो गई पता ही नहीं चला. एक्टिंग, एडिटिंग और डायलॉग्स सब टॉप क्लास हैं. म्यूजिक शानदार है. एक स्पाई थ्रिलर जो सही तरीके से बनाई गई है. हर डिपार्टमेंट ने कमाल किया है. आदित्य धर को ढेर सारी बधाई. अब उन्होंने साबित कर दिया है कि वे बेस्ट हैं और उनसे कमाल के अलावा कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती.’ (फोटो साभार: X@rickykej)

रिकी ने फिल्म ‘पठान’ पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘नोट: जो लोग फिल्म की आलोचना कर रहे हैं, शायद उन्होंने फिल्म देखी ही नहीं है. फिल्म जैसी है, वैसी ही दिखाती है. चाहे वह डरावनी हो या कुछ और — बिना किसी मीठेपन के. यह एडल्ट सर्टिफाइड है, तो बच्चों को ले जाना बेवकूफी होगी. जो लोग फिल्म की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें शायद ऐसी फिल्में पसंद हैं जिसमें एक बोल्ड पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट बिकिनी में ‘बेशरम रंग’ पर डांस करती है. उनके लिए वही सिनेमा है.’ (फोटो साभार: IMDb)
Add News18 as
Preferred Source on Google

रिकी केज ने ‘पठान’ के बारे में बताते हुए कहा कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान एक स्पाई एक्शन थ्रिलर थी, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम भूमिकाओं में थे. इसने दुनियाभर में 1050 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि, दीपिका के केसरिया रंग की बिकिनी में ‘बेशरम रंग’ गाने में नजर आने पर विवाद भी हुआ था. (फोटो साभार: IMDb)

रिकी केज चार बार ग्रैमी के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं और तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके हैं. उन्होंने 2015 में ‘विंड्स ऑफ समसारा’ के लिए पहला ग्रैमी जीता था. 2022 में ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए स्टुअर्ट कोपलैंड के साथ दूसरा ग्रैमी मिला. 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए तीसरा ग्रैमी जीता.

‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन अहम भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा सारा अर्जुन, राकेश बेदी, गौरव गेरा, डेनिश पोंडर और नवीन भी अहम किरदारों में हैं.(फोटो साभार: IMDb)

‘धुरंधर’ को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं. लेकिन दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई है. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से यह 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, वो भी सिर्फ आठ दिनों में. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्म धुरंधर ने अब तक दुनियाभर में 372 करोड़ की कमाई की है. अब फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी.<br />(फोटो साभार: IMDb)
![]()










