Last Updated:
फिल्म ‘शोले’ के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने बताया कि धर्मेंद्र वीरू का रोल करने को तैयार नहीं थे. वे गब्बर सिंह का निगेटिव रोल करना चाहते थे. उन्हें कैसे वीरू के रोल के लिए मनाया, इसके पीछे दिलचस्प किस्सा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ के निर्देशक रमेश सिप्पी ने हाल में फिल्म से जुड़े कई किस्से सुनाए. उन्होंने कहा कि दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र शुरुआत में गब्बर सिंह का रोल करना चाहते थे. उन्होंने फिर धर्मेंद्र को मनाने के लिए खास तरीका अपनाना पड़ा. (फोटो साभार: IMDb)

रमेश सिप्पी ने न्यूज18 से बातचीत में कहा, ‘धर्मेंद्र ने पूरी स्क्रिप्ट सुनने के बाद कहा-मेरा रोल अच्छा है, लेकिन कहानी संजीव कुमार की है. क्या मुझे संजीव कुमार का रोल नहीं करना चाहिए? मैंने कहा- हां, आप कर सकते हैं, वो भी अच्छा रोल है, कहानी उन्हीं की है. (फोटो साभार: IMDb)

धर्मेंद्र ने फिर रमेश सिप्पी से कहा कि अमजद का किरदार बहुत रंगीन है, जिस तरह से उसका कैरेक्टर लिखा गया है, वो बहुत दिलचस्प है. रमेश सिप्पी ने फिर उनसे कहा, ‘कोई भी गब्बर का रोल करना चाहेगा, लेकिन आपका रोल आपके लिए है. आगे चलकर आपको लगेगा कि इस रोल में सब कुछ है.’ (फोटो साभार: IMDb)
Add News18 as
Preferred Source on Google

रमेश ने बताया कि धर्मेंद्र को मनाने के लिए उन्हें उनकी पर्सनल च्वॉइस का सहारा लेना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा-और सबसे जरूरी बात, मुझे नहीं लगता कि अगर आप गब्बर का रोल करेंगे तो आपको हेमा मालिनी मिलेगी, जो आपके लिए सबसे जरूरी होना चाहिए.’ उन्होंने कहा- ‘हां, ये सही है. मैं वीरू का रोल करूंगा.’ (फोटो साभार: IMDb)

रमेश ने फिल्म से जुड़ा एक और किस्सा बताया और कहा कि कैसे हेमा मालिनी ने शूटिंग के दौरान तपती चट्टानों पर नंगे पैर डांस किया था. उन्होंने कहा, ‘क्लाइमेक्स सीन में हेमा जी को चट्टानों पर डांस करना था, जो बहुत गर्म थीं. (फोटो साभार: IMDb)

हेमा मालिनी की सुरक्षा के लिए रमेश सिप्पी ने सुझाव दिया कि वो पैरों के नीचे कुछ पैड्स पहन लें. उन्होंने ऐसा किया, लेकिन कैमरे में वो पैड्स दिख रहे थे. हेमा जी ने कहा, ‘पैड्स हटा दो.’ वो इतनी बहादुर थीं कि उन्होंने बिना पैड्स के डांस किया.’ (फोटो साभार: IMDb)

जब धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ऑन-स्क्रीन रोमांस की अफवाह के बारे में पूछा गया. जब रमेश सिप्पी से पूछा गया कि क्या धर्मेंद्र लाइटमैन को रिश्वत देते थे, ताकि रीटेक के बहाने हेमा मालिनी के साथ ज्यादा वक्त बिता सकें, तो उन्होंने इस पर सफाई दी और केमिस्ट्री को सही बताया.(फोटो साभार: IMDb)

रमेश सिप्पी ने कहा, ‘ऐसा नहीं था, लेकिन कहानी सही है. वो थोड़ा वक्त लेते थे, थोड़ा लंबा चलने देते थे, ये सब सच है, लेकिन शूटिंग के दौरान ही मैजिक शुरू हो गया था. फिल्म के आखिर में वो मेरे पास आए और बताया कि अब वो दोनों साथ हैं और ये जानना बहुत अच्छा था.’ (फोटो साभार: IMDb)
![]()










