लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा “मेरा टिकट, मेरा स्वाभिमान” अभियान के अंतर्गत मंगलवार को उतरेटिया (यूटीआर) रेलवे स्टेशन पर विशेष बस रेड का आयोजन किया गया। यह अभियान 24 दिसंबर 2025 को संचालित किया गया, जिसमें कई ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गई।
इस विशेष जांच अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 24204, 14307, 14210, 14215 एवं 20401 की गहन टिकट जांच की गई। अभियान के दौरान कुल 326 बिना टिकट यात्री पाए गए। इन यात्रियों से ₹22,610 किराया वसूला गया, जबकि ₹81,500 का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इस प्रकार कुल ₹1,04,110 की राशि रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुई।
जांच के दौरान एक बिना टिकट यात्री को आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सुपुर्द किया गया। यह विशेष अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) श्री सिद्धार्थ शंकर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। अभियान में सीएमआई/टिकट चेकिंग, सीआईटी (रेड) सहित कुल 18 टिकट चेकिंग स्टाफ, 23 आरपीएफ कर्मी तथा 8 जीआरपी कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ श्री सुनील कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कुलदीप तिवारी के निर्देशन में सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि वे सदैव वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें और रेल प्रशासन को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित रेल संचालन में सहयोग प्रदान करें। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे विशेष जांच अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।
![]()












