बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के दौरान देवमुनि सिंह को जिलाध्यक्ष तथा राकेश सोनकर को जिला मंत्री पद के लिए निर्विरोध चुना गया।
यह निर्वाचन कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी परिसर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता नामित निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र ने की। चुनाव एवं अधिवेशन की संपूर्ण प्रक्रिया चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण शाखा, सोनभद्र के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
द्विवार्षिक चुनाव एवं अधिवेशन का संचालन महासंघ के जिला अध्यक्ष राजाराम दुबे की देखरेख में किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन न किए जाने के कारण जिला अध्यक्ष पद पर देवमुनि सिंह तथा जिला मंत्री पद पर राकेश सोनकर का चयन निर्विरोध घोषित किया गया।
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के हित में कार्य करने, कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने और उनके समाधान के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया।
![]()











