अनपरा/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। जनपद में शिक्षकों और शिक्षामित्रों की लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र सक्रिय हो गया है। गुरुवार को संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, जिला महामंत्री इन्दुप्रकाश सिंह और जिला मीडिया प्रभारी सौरभ कार्तिकेय के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला और कई महत्त्वपूर्ण मामलों पर विस्तार से वार्ता की।
प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले चयन वेतनमान की सूची अब तक जारी न होने पर गंभीर असंतोष व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शासन के निर्देशों के बावजूद जिला स्तर से सूची नहीं आने से शिक्षकों में नाराजगी है। उन्होंने मांग की कि प्रक्रिया में तेजी लाकर सूची शीघ्र जारी की जाए।
जिला महामंत्री ने बताया कि कुछ स्थानों पर चयन वेतनमान के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगने की जानकारी सामने आई है, जबकि प्रक्रिया स्पष्ट तौर पर ऑनलाइन निर्धारित है। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि चयन वेतनमान की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन ही लागू है। तकनीकी दिक्कतों के कारण कुछ मामलों में विलंब हुआ है, परंतु शासन स्तर से मार्गदर्शन मांगा गया है और समाधान मिलते ही सूची जारी होगी।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मुद्दा उठाया कि कुछ विकासखंडों में सभी शिक्षामित्रों से आवेदन लिए जा रहे हैं, जबकि ऐसा केवल उन्हीं से होना चाहिए जो स्थानांतरण के इच्छुक हैं। बीएसए ने स्वीकार किया कि आवेदन केवल उन्हीं से लिया जाएगा, जिनकी स्थानांतरण की वास्तविक मांग है।
इसके अलावा, कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों और शिक्षकों को राहत देने के सुझाव रखे। इस पर बीएसए ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द आवश्यक निर्णय लेने का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों के समयबद्ध समाधान की अपेक्षा जताई।
![]()











