सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। हिंदी साहित्य पत्रिका ‘असुविधा’ एवं शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी, सोनभद्र के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 दिसंबर (रविवार) को वरिष्ठ गीतकार ईश्वर विरागी को “मुनीर बख्श आलम स्मृति सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर में आयोजित होगा, जिसमें कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व आयुक्त एवं गीतकार ओम धीरज, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु उपाध्याय (वाराणसी), शिक्षा विद समाजसेवी डॉ. मार्कंडेय राम पाठक, डॉ. जितेंद्र सिंह संजय, डॉ. लखन राम जंगली सहित जनपद के अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि और रचनाकार शामिल होंगे।
असुविधा पत्रिका के संपादक रामनाथ शिवेंद्र, कवि प्रदुम्न त्रिपाठी तथा खुर्शीद आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि यह सम्मान जनपद के साहित्य जगत का प्रतिष्ठित अलंकरण है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य सम्मानार्थी को ₹11,000 की सम्मान राशि, सारस्वत अभिनंदन एवं अंगवस्त्रम प्रदान किया जाएगा। साथ ही कवि सम्मेलन में उपस्थित सभी रचनाकारों को सृजन सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजकों के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य साहित्यिक परंपराओं को संरक्षण देना और नई पीढ़ी को सृजनात्मक दिशा में प्रेरित करना है। आयोजन में शहीद स्थल ट्रस्ट एवं साहित्यिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
![]()











