Last Updated:
ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. हाल ही में दोनों को ऋतिक की एक्स-वाइफ सुज़ैन खान की एनुअल क्रिसमस डिनर पार्टी में साथ देखा गया. पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि सभी ने पार्टी में खूब मस्ती की.
ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने सुज़ैन खान के साथ क्रिसमस मनया. क्रिसमस पार्टी में ऋतिक रोशन को सुज़ैन के भाई ज़ायेद खान और उनके कज़िन फरदीन खान के साथ पोज़ करते देखा गया. वहीं, सबा आज़ाद सुज़ैन की बहन फराह खान अली के साथ खुश होकर पोज़ देती नजर आईं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @farahkhanali)

सुज़ैन खान की बहन फराह खान अली ने क्रिसमस डिनर पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. पार्टी में ऋतिक और सुज़ैन के बेटे ऋहान और ऋदान भी मौजूद थे. एक तस्वीर में सुज़ैन अपनी बहनों फराह और सिमोन के साथ क्रिसमस ट्री के सामने पोज़ देती दिख रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @farahkhanali)

एक अन्य तस्वीर तस्वीर में ऋतिक ज़ायेद खान और फरदीन खान के साथ नजर आ रहे हैं. एक और फोटो में ऋतिक फराह और सिमोन के साथ पोज़ करते दिखे. ऋतिक सफेद शर्ट, ब्लैक-व्हाइट चेकर्ड ब्लेज़र और ग्रे ट्राउज़र्स में काफी स्मार्ट लग रहे थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @farahkhanali)
Add News18 as
Preferred Source on Google

वहीं, एक अन्य तस्वीर में ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद फराह के साथ पोज़ करती दिखीं. नीचे देखें पार्टी की तस्वीरें. फराह खान अली ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जब क्रिसमस परिवार और करीबी दोस्तों के साथ होता है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @farahkhanali)

फराह खान ने आगे लिखा, “पिछली रात सभी बच्चों, पैरेंट्स और दोस्तों के साथ जादुई थी. सुज़, तुम शानदार होस्ट हो और शाम बिल्कुल वैसी ही थी जैसी होनी चाहिए थी. सुजैन के साथ उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी शामिल हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @farahkhanali)

एक वीडियो में सुज़ैन अपनी दिवंगत मां ज़रीन खान की फ्रेम की हुई तस्वीर के साथ डांस और पोज़ करती दिखीं. वीडियो शेयर करते हुए फराह ने लिखा,“पिछली रात के बारे में. लव यू सुजैन. जरीन खान मम्मी हमेशा हमारे साथ हैं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @farahkhanali)

ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान ने साल 2000 में शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं – रेहान और रिदान. ऋतिक और सुज़ैन 2013 में अलग हो गए थे और 2014 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद भी दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ता है और वे अपने बेटों की को-पैरेंटिंग करते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @farahkhanali)

ऋतिक 2021 से सबा आज़ाद के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं. एक-दूसरे के फैमिली फंक्शन में शामिल होते हैं. वहीं, सुज़ैन भी अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ खुश हैं और दोनों पिछले कुछ सालों से साथ हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @farahkhanali)
![]()










