लखनऊ/एबीएन न्यूज। माघ मेला-2026 के दौरान प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के आगमन को देखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था में महत्वपूर्ण अस्थायी बदलाव किया है। भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयाग जंक्शन स्टेशन के यूनिवर्सिटी साइड स्थित साइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकिल एवं कार पार्किंग स्टैंड को आगामी 02 जनवरी 2026 से 17 फरवरी 2026 तक अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा। इस अवधि में यात्रियों को स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
उत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे माघ मेला अवधि के दौरान अपनी यात्रा योजनाएं बनाते समय इस अस्थायी पार्किंग प्रतिबंध को ध्यान में रखें तथा स्टेशन तक पहुँचने एवं वहाँ से प्रस्थान के लिए वैकल्पिक साधनों का उपयोग करें। यह कदम स्टेशन परिसर में भीड़ नियंत्रण, यातायात सुचारू रखने और यात्रियों की आवाजाही को सरल बनाने की दृष्टि से उठाया गया है।
मंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुविधा, सुचारू रेल संचालन तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। संबंधित जानकारी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि मेला अवधि में किसी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न हो।
रेलवे द्वारा यह भी कहा गया है कि पार्किंग प्रतिबंध की अवधि पूर्ण होने के बाद सामान्य व्यवस्था पुनः पूर्ववत बहाल कर दी जाएगी।
![]()












